विद्युत लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत

 सहारनपुर। बेहट क्षेत्र के गांव पथरवा में खेत में विद्युत लाइन ठीक कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर अस्पताल बेहट पहुंचाया।विभाग के अधिकारियो के मौके पर ना आने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों को अश्वासन देने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


हादसा बुधवार का है। गांव पथरवा निवासी साजिद पुत्र इरफान उर्फ फन्ना बेहट बिजली घर पर लाइनमेन के पद पर तैनात है ।साजिद पथरवा फीडर से गांव के पास एक किसान के नलकूप की 11 हज़ार की लाइन को ठीक कर रहा था तो अचानक लाइन में करंट आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सुचना विधुत विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर सरकारी अस्पताल में ले गए।

मौके पर विभाग के अधिकारी ना पहुंचने पर परिजनो वे ग्रामीणों में रोष फैल गया और ग्रामीण अस्पताल में पहुंच गए और हंगामा कर दिया। बाद में कोतवाली में विभाग के अधिकारियो और ग्रामीणों मे वार्ता हुई

विद्युत विभाग के अधिकारियो द्वारा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के आश्वासन पर मामला शान्त हुआ और पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*