चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के द्वारा स्वर्गीय चौधरी ओमवीर सिंह जी की गत्ता मिल पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया

 Report By: Anita Devi

बहेड़ी : चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी के द्वारा  स्वर्गीय  चौधरी  ओमवीर सिंह जी की गत्ता मिल पर एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस प्रोग्राम का नेतृत्व करते हुए सपा प्रमुखी का चुनाव लड़ चुके चौधरी अनीत पाल सिंह जी ने सबका शुक्रिया किया और कहा कि हम सबको स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी  के पद चिन्हों  पर चलना चाहिए|


      जिसका संचालन करते हुए चौधरी सुरेंद्र सिंह नेता जी ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को किसान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है और स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को किसानों का मसीहा कहा जाता है|


       प्रोग्राम में सपा के विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां व नगर अध्यक्ष  लईक अहमद चांदनी ने बोलते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की विरासत माननीय स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी पर पंहुची उसके बाद माननीय


अखिलेश यादव जी उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए समाजवादी पार्टी को किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए हमेशा आगे रखते हैं| इसी कड़ी में बहेड़ी विधायक माननीय अताउर रहमान साहब भी रोड से विधानसभा तक किसानों की समस्या को उठाते रहते हैं|

      इस मौके पर विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, आशु चौधरी, विनय चौधरी, विकास चौधरी, अख़लाक़ नेता जी, हाशिम अली, तीर्थ श्रीवास्तव, चौधरी भगवान सिंह, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, चैधरी अमित सिंह, इमरान रजा, चौधरी नरेंद्र,


अमरजीत सिंह, फैजुल इस्लाम, इरसाद नेता जी, सिद्धार्थ शर्मा ,चैधरी अमरजीत सिंह, चौधरी नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह, नावेद खां, शकील कुरैसी, अमरसिंह, विजय पाल सिंह, अजय सिंह, डॉ भुवन पाल सिंह, सरदार सिंह, हरवीर सिंह चीमा, जुगेंद्र सिंह, लईक उस्मानी, फरीद अंसारी, हरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, शेना खां, शकील फ़ास्ट, असलम खां, प्रमोद गंगवार आदि लोग मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*