*लिटिल एंजेल्स स्कूल में संगीत विभाग द्वारा एंजेल्स आईडल कार्यक्रम कराया गया*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत लिटिल एंजेल्स विद्यालय के चयनित छात्र छात्राएं जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के बच्चों ने इस कंपटीशन में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ *मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल ,प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, कोऑर्डिनेटर नीना मेहरोत्रा एवं मुख्य निर्णायक संजीव पाराशरी एवं संध्या सिंह आदि के सम्मान के साथ किया गया ।
सर्वप्रथम जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई जिसमें समृद्धि सक्सेना, स्वेच्छा गंगवार, अनुष्का सक्सेना, मानवी, यश पांडे, अप्रति सिंह, इशिका सक्सेना, समृद्धि गंगवार, लावण्या कौशिक, ख्याती जायसवाल, आराध्या सिंह, आरुषि गुप्ता, हिफ्जा अंसारी , तनिष्का ,रीतिका आर्या , सानवी चौहान आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसमें समृद्धि सक्सेना प्रथम , सानवी चौहान द्वितीय एवं मानवी तृतीय रही इसके अतिरिक्त ख्याति जायसवाल एवं रीतिका आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया । 
सीनियर ग्रुप में वंशिका गुप्ता ,संसरिति सक्सेना, समय भारद्वाज, कबीर सिंह ,गानिया ,पुनीत राजपूत, लावण्या वैश्य, सक्षम गंगवार, अभिज्ञान आदि ने प्रतिभाग किया जिसमें लावण्या वैश्य प्रथम, कबीर सिंह द्वितीय एवं संसरिति सक्सेना तृतीय रहे ,इसके अतिरिक्त वंशिका गुप्ता एवं अभिज्ञान राणा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने कहा की मंच पर आकर प्रस्तुति देना ही सबसे बड़ा अवार्ड होता है इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर स्टेज फीयर खत्म होता है मैं आवाहन करता हूं कि आगामी वर्ष ओर ज्यादा प्रतिभागी इसमें प्रतिभाग करें, सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुतियां दी । मुख्य निर्णायक  संजीव पाराशरी एवं संध्या सिंह ने भी एक-एक मधुर गीत की प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणाओं का कार्य विद्यालय की शिक्षिका जसमीत कौर द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल संचालन में कांड्रैड जूलियन ,जावेद हुसैन, सौम्या सक्सेना, अनामिका चौधरी सहित  समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*