बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा ने हत्या की घटना का खुलासा कर हत्यारों को किया बेनक़ाब।
रिपोट-महेश गंगवार
उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम की मेहनत लग्न व पैनी नजर ने हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजीव सुमन के भरोसे पर खरा उतरते हुए बुढाना थानाप्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम के जांबाज उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह क्षेत्र में बदमाशो के खिलाफ अभियान तो चलाया जिसका नतीजा निकला कि कई दर्जन बदमाश जेल की सलाखों के पीछे जा चुके और हत्या की उस घटना का खुलासा किया
जिसका अनावरण असंभव लग रहा था लेकिन टीम वर्क से उन्होंने इस हत्या की वारदात का खुलासा कर अपने अफसरों की वाहवाही भी बटोरी हैं।बुढाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा व उनकी टीम उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम ने अनुज राठी की हत्या करने वाले कई आरोपियों को भी गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त रस्सी का टुकड़ा भी बरामद बरामद किया हैं।आज प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार ने खुलासा करते हुए बताया
कि थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण कर 04 हत्याभियुक्त एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल रस्सी भी बरामद की हैं।अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अपराध के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज थाना बुढाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संदीप कुमार व उनकी टीम द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए खतौली तिराहा से 04 हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 आलाकत्ल रस्सी बरामद की हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 21.08.2023 को थाना बुढाना पुलिस को थानाक्षेत्र के ग्राम शाहडब्बर के जंगल मे मृतक अनुज राठी पुत्र ओमपाल सिंह निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना व तहसील बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शव का पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी तथा दिनांक 25.08.23 को मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पर मु0अ0स0-386/23 धारा-302/201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम सोनू उर्फ विजय राठी पुत्र उदयवीर राठी निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर व गोविन्द पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर व मोहिन खांन पुत्र इसरार निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर व राजा उर्फ इकरार पुत्र सामीन निवासी ग्राम मदीनपुर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर व 01 बाल अपचारी हैं।पूछताछ विवरण
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उर्फ विजय राठी द्वारा बताया गया कि मैं तथा मृतक एक ही परिवार के हैं। हमारे बाबा 03 भाई थे जिनमें बीर सैन का कोई लड़का नहीं था तथा उनके हिस्से की सारी जमीन गौरव राठी एवं अनुज राठी ही जोत रहे थे। मैने बहुत बार उक्त जमीन में से अपना हिस्सा मांगा परन्तु उन्होंने देने से मना कर दिया तथा कुछ दिन पूर्व मैं अपने खेत से मिट्टी हटाना चाहता था, उसे भी गौरव एवं अनुज उपरोक्त ने नहीं हटाने दिया। तब मैने अपने साथियों गोविन्द, मोहिन, राजा उर्फ इकरार एवं बाल अपचारी के साथ मिलकर अनुज की हत्या की योजना बनाई। योजनानुसार जब अनुज अपने खेत पर पानी लगा रहा था तब हम सब लोग खेत पर पहुंचे तथा अनुज को नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी। उसके बेहोश होने के बाद ट्यूबवैल पर बने कमरे में ले जाकर मैने व बाल अपचारी उपरोक्त ने रस्सी से उसका गला दबाया तथा राजा व मोहिन उपरोक्त ने उसके पैर दबा लिए, गोविन्द बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था। हत्या के पश्चात शव छुपाने के उद्देश्य से कुए में डाल दिया था। पकड़े गए अभियुक्तों को बुढाना पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952