दरगाह आला हजरत / ताजुशरिया पर 83 वां उर्स ए हामीदी 2 दिसंबर को मनाया जाएगा।

 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खांन (सलमान मियां) 83 वां उर्से हामिदी 2 दिसम्बर को जांनाशीने ताजुश्शरिया क़ाज़ी ए हिन्दुस्तान क़ाइदे मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती में  खानकाहे ताजुश्शरिया में मनाया जाएगा।


उर्से हामिदी का कार्यक्रम इस प्रकार है l

बामुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत का सिलसिला चलेगा और बाद नमाज़े ईशा नातों मनकबत व बहार से उलमा ए किराम की तकरीर होगी जिसमे हुज़ूर हुज्जतुल इस्लाम की दीनी ख़िदमात व ज़िन्दगी पर रौशनी डाली जाएगी | कुल शरीफ हुज्जतुल इस्लाम 10 बज कर 35 मिनट पर होगा। बहार से आये उलेमा किराम व मेहमानो के लिए लंगर का भी इंतेज़ाम किया गया है | सलमान मिया ने बताया कि आला हजरत के बड़े बेटे हुजूर हुज्जतुल इस्लाम अल्लामा हामिद रज़ा खान साहब के नाम से दुनिया जानती और पहचानती है l हुज्जतुल इस्लाम अपने इल्म और फ़ज्ल में तो लाजवाब थे ही साथ ही साथ उनका चेहरा ऐसा नूरानी था की जो देखता था दीवाना हो जाता था ना जाने कितने गैर मुस्लिमो को हज़रत के चेहरे से ही इस्लाम की हक़्क़ानियत समझ में आयी और लाताद लोग कलमा पढ़कर इस्लाम में दाखिल हुए और आप आला हज़रत के जानशीन थे l

इस मौके पर मुफ्ती नश्तर फारूकी, डॉ मेहंदी हसन, इकराम रजा़,मोइन खान शमीम अहमद, कौसर अली मौलाना आबिद रजा़, मौलाना शम्स, , गुलाम हुसैन, बख्तियार खान,सैयद रिजवान  दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।