पीलीभीत लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 1 के छात्र-छात्राओं द्वारा स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ संजीव अग्रवाल ,प्रधानाचार्य एन सी पाठक ,उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना ,कोऑर्डिनेटर नीना मेहरोत्रा , पल्लवी गुप्ता आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया । कक्षा 1 ओरियल्स से राजवर्धन ,स्तुति, आयशा मलिक ,नक्श अग्रवाल, आदित्य,अदित कालरा, कुशाग्र मलिक , ओजस्व, माधव, शौर्य पोसवाल ,अनिका मित्तल, खुशबू निमरानी ,अनव अग्रवाल ,अविका अग्रवाल ,गौरवी अरोड़ा रुद्रांश नारायण मिश्रा ,वानया आदि बच्चों ने स्टोन शोप बनाकर शेयरिंग का पाठ पढ़ाया । कक्षा एक हूपूज के विद्यार्थियों ने भी एक नाट्य प्रस्तुति करके शेयरिंग का पाठ पढ़ाया जिसमें शिवाय, प्रणय दीक्षित ,पुष्टि ,रीष्वी ,विराट, आरव, यशी ,तनु ,ओम, सम्राट, शिवांग, विभांश, प्रांजल आदि ने भाग लिया कक्षा 1 वुडपेकर्स के विद्यार्थियों ने खर्चीला बेटा नामक नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया जिसमें आरब ,आरुष, अग्रिम, अमाया, अनय ,अनुषा, हिबा ,हिफजा, करिश्मा, नोहा, जतिन ,रचित, आनंदिता सक्सेना, राजवी ,रूही, सानवी आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रुचि पांडे ने किया तथा बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार करने में विद्यालय की शिक्षिकाएं शोभा गोसाई, अलका भगवानी, नीरा मिश्रा ने विशेष योगदान दिया ,सभी अभिभावकों द्वारा समस्त कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल