ऑल तंजीम तहरीक ए ऊर्दू ने बड़ी जोरो खोरोस से आलमी उर्दू डे मनाया l

  दिल्ली के भजनपुरा में तंजीम तहरीक ए उर्दू डे का प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से मनाया l प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर सफदर गंज अस्पताल दिल्ली के पूर्व नायाब डायरेक्टर डा सैय्यद अहमद खान, वरिष्ट अतिथि के रूप उर्दू एकादमी के पूर्व चेयरमैन दिल्ली सरकार हाजी ताज मोहम्मद, स्टेंडिंग कमेटी


दिल्ली नगर निगम के सदस्य और निगम पार्षद श्रीराम कालोनी से आमिल मलिक, बृजपुरी से निगम पार्षद नाजिया जावेद चौधरी, जोहरीपुर के निगम पार्षद रोशन लाल , संगठन मंत्री करावल विधानसभा आप से अनवर चौधरी अतिथि  के रूप मे ए आई एम आई एम से पंडित मोहन गामा , समाज सेवी अनीस अंसारी, अमन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी

नाजिर, नूह से हकीम अरशद ग्याज, हकीम आफताब, आप नेता मुस्तफाबाद इरफ़ान सैफी आदि उपस्थित हुए l  कार्यक्रम का संचालन सरफराज फराज व अध्यक्षता मुत्ताहिदा जमीयत उलेमा ए हिन्द के कोमी सदर एच एम हाशिम मलिक ने की l ये कार्यक्रम लोकतंत्र का पाया (मीडिया समूह)के मुख्य सम्पादक

शमशाद अली मसूदी, मुत्ताहिदा जमीयत उलेमा ए हिन्द के कोमी सदर एच एम हाशिम मलिक, सर सैय्यद एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी कोमी सदर एडवोकेट आफताब फाजिल, डीएनएस 24 इंडिया के मुख्य सम्पादक मो नौशाद अंसारी , जन सेवा क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती हुस्ना हाशमी ने मिलकर प्रोग्राम किया l प्रोग्राम आए मेहमानों का फूल मालाओं व गुल जस्ता देकर , स्वागत किया गया l प्रोग्राम में उर्दू पढ़ने वाले बच्चों, उर्दू को फरोग करने वाले यानी उर्दू को बढ़ावा देने समाजसेवी, वकीलों,नेताओ , डॉक्टर ओ, अध्यापकों को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया l 

उर्दू डे के प्रोग्राम को खिताब करते हुए डा सैय्यद अहमद खान ने कहा कि उर्दू को बढ़ावा देने के लिए पिछले 28 साल से हम कार्यक्रम कर रहे हैं l उन्होंने कहा उन्होंने कहा हम हर साल उर्दू दे 9 नवंबर को मानते हैं और बहुत सारे उर्दू पढ़ने वाले लोगों या उर्दू को बढ़ावा देने वाले साथियों को सर्टिफिकेट और इनामात देकर सम्मानित करने के साथ-साथ उनका हौसला भी बढ़ाते हैं आज का यह कार्यक्रम भी उसी का एक हिस्सा है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हर इलाके में होते रहने चाहिए जिससे उर्दू को बढ़ावा मिल सके l उर्दू डे के प्रोग्राम में बोलते हुए बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका के संपादक एस ए बेताब ने कहा कि उर्दू आज भी चार राज्यों की दूसरी राजभाषा है। जम्मू एंड कश्मीर की प्रशासनिक भाषा है उर्दू। जंगे आजादी में उर्दू का बहुत बड़ा योगदान रहा है। हमें रसमुल खत में उर्दू को इस्तेमाल करना चाहिए। उर्दू की फलां और बहबूदगी के लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है।



आमिल ने कहा कि उर्दू की इस हालत के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं l मैं नगर निगम में उर्दू को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगा l जावेद चौधरी ने कहा कि उर्दू एक मीठी जवान है और मैं पार्षद होने के नाते यह कहता हूं कि अपने इलाके में उर्दू बढ़ाने के हर संभव काम करूंगा l  उन्होंने कहा कि उर्दू किसी धर्म की जुबान नहीं बल्कि पूरे समाज की जुबान हैl आप नेता अनवर चौधरी ने कहा कि हम सब लोगो को बढ़ाने के लिए काम करने चाहिए जैसे उर्दू का अखबार घर में लगे और घरों के अलावा मदरसों में भी बच्चों को उर्दू पढ़ाया जाए l उर्दू लिखे,उर्दू बोले, इससे उर्दू को बढ़ावा मिलेगाl l लोकतंत्र का पाया के मुख्य सम्पादक और ऑल तंजीम तहरीक ए उर्दू के संयोजक शमशाद अली मसूदी ने कहा कि हमारी तंजीम का उर्दू को लेकर ये पहला प्रोग्राम है l हमारी संस्था उर्दू के लिए काम करती रहती है हम आगे भी इसी के कई और प्रोग्राम करते रहेंगे l 

एच एम हाशिम मलिक ने कहा कि मेने अपने बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाया l मगर मैने सभी बच्चो उर्दू की तालीम भी दिलाई और रोजाना मेरे घर उर्दू का अखबार आता है l एडवोकेट आफताब फाजिल ने कहा कि मेरे स्कूल में उर्दू का खास इंतेजाम किया मेरे वालिद ने हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़कर प्राइवेट प्राइमरी स्कूल और टयूशन सेंटरो में सरकार की तरफ उर्दू अध्यापक भी रखवाए l नौशाद अहमद ने कहा कि उर्दू को  बढ़ावा देने के लिए हम सब लोगों काम करना चाहिए खासकर उर्दू बोल लिखे l हुस्ना हाशमी ने कहा कि इस तरह प्रोग्राम इलाके में होती रहने चाहिएl हमारी संस्था उर्दू के लिए काम करती है l इस मौके पर रानी खान , इस्लाम खान ,सलीम इदरीसी , असलम सलमानी, जे के इदरीसी , मजदूर किरायेदार पार्टी से रुकसाना अंसारी , जैद न्यूज़ से कमर जहां, दिलशाद चौधरी, रूमा बेगम, उषा शर्मा , ओम प्रकाश शर्मा, हशमत सैफी, रोशन मलिक, सरफ नानपारवी, नन्ने राजपूत,मकसूद राही,फारूख मंसूरी, मुख्तार हाशमी, मो अली, डी एन न्यूज से मो शाहिद अंसारी, गोसिया , फरजाना सैफी,  मो असलम बुलन्द शहर आदि उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*