यातायात माह नवंबर में रोड सुरक्षा की दृष्टि से पीलीभीत ए.आर.टी.ओ वीरेंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

यातायात माह नवंबर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार आज एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा एनएच 730 पीलीभीत पूरनपुर खुटार मार्ग पर प्रवर्तन अभियान चलाया गया जिसमें ओवरलोड वाहनों, नियम विरुद्ध संचालित होते स्कूली वाहनों एवं अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही बसों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई।

ओवरलोड संचालित वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन वाहन जोकि निर्धारित क्षमता से अधिक

मोरंग, गिट्टी इत्यादि का परिवहन करती पाई गई जिनमें से दो वाहनों को  गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी थाना सेहरामऊ उत्तरी में सीज कर दिया गया एवं एक वाहन के विरुद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई। इन तीन वाहनों से क्रमशः 65000 72000 एवं 85000 रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया।

 इसी प्रकार अनाधिकृत स्कूली वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कूली वाहन फिटनेस वैद्यता वर्ष 2021 में ही समाप्त हो गई थी किंतु स्कूली बच्चों का परिवहन करती पाई गई इस वाहन को गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया एवं एक निजी वाहन जोकि 7 सीटर क्षमता की थी जबकि 13 स्कूली बच्चों का परिवहन करती पाई गई इस वाहन के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। साथ ही 2021 में फिटनेस समाप्त स्कूली वाहन के स्कूल प्रबंधन को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया। एआरटीओ द्वारा पूरनपुर क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधको से वार्ता कर स्कूली वाहनों से ही बच्चों को लाने ले जाए जाने हेतु वार्ता की गई एवं अनाधिकृत वाहनों से छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने पर पाबंदी लगाई जाने को जागरूक किया गया।

एआरटीओ  वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी पर्व धनतेरस दीपावली भैया दूज इत्यादि मनाने के लिए अपने गृह जनपदों को लौटाने वाले श्रमिकों कम डालो इत्यादि के सुरक्षित परिवहन हेतु अनाधिकृत सवारी वाहनों की चेकिंग के दौरान दो बसें जो कि परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए दिल्ली से पलिया एवं दिल्ली से लखीमपुर खीरी को जा रही थी इन दोनों वाहनों के विरुद्ध परमिट सदस्यों के उल्लंघन के अभियोग में चालान की कार्यवाही की गई तथा 42000 जुर्माना वसूल किया गया। इस प्रकार विभिन्न अभियोग में वाहनों के विरुद्ध की गई प्रवर्तन कार्रवाई से 272000 का प्रशमन शुल्क वसूला गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*