श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी बहेड़ी ने पुराना रोडवेज पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया

 श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर आज समाजवादी पार्टी बहेड़ी ने पुराना रोडवेज पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया और जयंती के जश्न में लंगर भी लगाया और गले मिलकर सिख समाज के लोगों से खुशियां भी बाटी इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नासिर राजा खान ने सबको जन्मदिन की बधाइयां भी दी 




इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सरदार इकबाल सिंह,जिला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी,नगर अध्यक्ष लाइक अहमद चांदनी, कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य,महासचिव हाशिम अली,महासचिव फैजुल इस्लाम,धर्मवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, सरदार तरसेम सिंह,सरदार सर्वदयाल सिंह प्रधान जी,फरीद अंसारी,संतोष मौर्य,चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, नावेद खान,इरशाद नेताजी, अकरम प्रधान,लइक उस्मानी,तस्लीम अंसारी, शकील कुरेशी,मोइन खान,मोहम्मद कमर,इमरान भूरा, मो शाबाज,डाक्टर तस्लीम, मो अरबाज,हाजी शाकिर अंसारी,चंदन खान,अकील अंसारी आदि लोग मोजूद रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*