दीपावली पर जरुरमंदों की चौखट पर मिठाई और पटाखे लेकर पहुंचे पुलिस अफसर,

 रिपोर्ट-अनीता देवी 

बिजनौर। खास से लेकर आम तक हर परिवार दीपावाली मनाने में जुटा है। मगर जरुरतमंदों का यह त्योहार फीका न रह जाए, इसके लिए पुलिस महकमे ने भी एक प्रयास किया। जिलेभर में अलग अलग जगहों पर पुलिस अफसरों ने जरुरतमंदों के घर पहुंचकर मिठाई और पटाखों का वितरण किया।


शनिवार को एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ सिटी अनिल कुमार, शहर कोतवाल राजीव चौधरी ने आदर्श महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर वहां पर रह रहे बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को मिष्ठान, फल, उपहार, पटाखे आदि वितरित किए। इसके साथ ही विदुर कुटी के वृद्ध आश्रम में भी इन अफसरों ने उपहार दिए। एएसपी देहात राम अर्ज और सीओ चांदपुर सर्वम सिंह ने नूरपुर के सैनी पुरम में बच्चों को मिष्ठान और आतिशबाजी वितरित की।

उधर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने धामपुर क्षेत्र के कुष्ठ रोगी आश्रम में पहुंचकर मिष्ठान, फल-फूल व उपहार आदि वितरित किए। सीओ अफजलगढ़ शुभ सूचित और थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह कलंदर गढी में मिठाई और पटाखे वितरित किए। सीओ नजीबाबाद गजेंद्र सिंह ने मौहल्ला जाब्तागंज में जरुरतमंदों को उपहार दिए। सीओ नगीना संग्राम सिंह ने बढ़ापुर में बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को मिष्ठान वितरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*