*पीलीभीत एस.एन,इंटर कॉलेज में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का समापन हुआ*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज 28 नवंबर 2023 को एस एन इंटर कालेज में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के अन्तिम दिन अध्यापकों एवं छात्र व छात्राओं ने फिटनेस बनाए रखने हेतु तथा स्वस्थ रहने के लिए शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डा तसलीम हसन खां ने निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 11B के छात्र अभिजीत, द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा 9C की छात्रा अलीना नाज़ एवं तृतीय स्थान प्राप्त कक्षा 11B की छात्रा कसब व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा 10A के छात्र गुफरान, द्वितीय स्थान प्राप्त कक्षा 9C की छात्रा पायल एवं तृतीय स्थान प्राप्त कक्षा 9C की छात्रा लक्ष्मी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन यासीन अहमद खां ने किया। इस अवसर पर कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अन्त में प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद ने छात्रों को अपने संबोधन में बताया कि सभी छात्रों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए और प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा अपनी फिटनेस बनाए रखने हेतु देना चाहिए तथा प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को अपने घर के सभी सदस्यों, पड़ोसियों को भी फिटनेस के लाभ से अवगत करना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।