राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन ग्रामीण जल आपूर्ति के प्रति लोगों को जागरुक किया। रिपोर्ट-नाज़िश अली

 बरेली, राज्य पेयजल एवम् स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ कि संस्था विंग्स कि टीमों के द्वारा जनजारुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत मीरपुर में आई  हुई टीम सोशल मैपिंग के माध्यम से जनसमुदाय के बीच में प्रशिक्षक धीरज शर्मा, रक्ष्मी कश्यप,ने सोशल मैपिंग का


कार्यक्रम करते हुए  लोगों को यह बताया गया कि गंदगी हमारे घरों तक कैसे आती है ग्राम पंचायत में प्रशिक्षक धीरज शर्मा ने बताया कि हमे पेयजल को प्रदुषित नही करना चाहिए साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जल का संचयन करे क्योंकि हम जल को कृत्रिम रूप से नही बना सकते हैं इसको  संचयन और संरक्षण के माध्यम से ही बचा सकते हैं  हम जल का संरक्षण नहीं करेगें तो हमारी आने वाली पीढ़ी पानी को लेकर बहुत सारी समस्यो से सामना करेगी पहले लोग झीलों का तालाबों

का पानी पीते थे और उसको भी साफ माना जाता था लेकीन आज के दौर में हर जगह पानी प्रदुषित होता जा रहा है हमे अपने दैनिक दिनचर्या में सुधार करना बहुत जरूरी हैं साथ ही साथ लोगों को यह बताया गया  सरकार कि मंशा हैं कि 2024 तक प्रत्येक घरों में पाइप लाईन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाना है इस दौरान टीम के सदस्य गण जिला  समन्वयक अब्दुल अजीज एडीपीसी अरूण विश्वकर्मा, प्रिंस यादव  टीम संचालक महावीर राठौर मीडिया प्रभारी  तथा ग्राम  पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत मुखिया प्रधान जी, समूह कि महिलाएं और ग्राम पंचायत के सम्मानित जनमानस  भी उपस्थित रहें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल