*पीलीभीत कांग्रेस कमेटी ने ग्राम जमुनिया में संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पूरनपुर।जिला कॉंग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम जमुनिया खासपुर में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम में जनपद प्रभारी प्रदेश सचिव अनूप वर्मा तथा ईश्वर दयाल पासवान को प्रदेश सचिव बनाये जाने पर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव अनूप वर्मा ने कहा कि डॉ0आंबेडकर का जन्म यदि न हुआ होता तो इतना सुंदर समावेशी संविधान नही बनाया जा सकता था     संविधान की वजह से समाज मे समरसता बढ़ी सभी वर्गों की उन्नति हुई छुआछूत की भावना खत्म हुई देश आज तरक्की की राह पर अग्रसर हुआ। नवनियुक्त प्रदेश सचिव ईश्वर दयाल पासवान एडवोकेट ने कहा संविधान से ही हमे मौलिक अधिकार प्राप्त हुए जिससे प्रशासन शासन में महिलाओं को भी अधिकार मिल सके दलितों पिछड़ों को सम्मान मिला लेकिन आज की मोदी सरकार संविधान को खत्म करने पर लगी है अगर संविधान खत्म हो गया तो देश में दलितों पिछड़ों महिलाओ को जो अधिकार मिले हैं वह समाप्त हो जाएंगे हमे संविधान की रक्षा करना है बाबा साहब के सपने को साकार करना है।जिला अध्यक्ष हरप्रीत चब्बा ने कहा कि दलितों पिछड़ों महिलाओं का सम्मान संविधान की वजह से ही अक्षुण है यदि संविधान नही बचा तो देश की उन्नति नही हो सकेगी क्षेत्र की समस्या को उठाते हुए चब्बा ने कहा की बाढ़ से सरकार जनता की रक्षा नही कर पा रही है बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की जाए बाढ़ से मृत हुए किसानों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। 

सभा का संचालन पीसीसी सदस्य यूसुफ मलिक ने किया।सभा मे त्यागी जीत सरोज,मो0सुलेमान,रेहान अली,ताहिर सिद्दिकी,छेदालाल पाल,छोटे लाल पासवान,ताराचन्द्र वर्मा,रूप लाल,सूरज कुमार,सुखशांत,राधेश्याम राठौर,रामस्वरूप, गयादीन,गंगाराम,जयचन्द्र,पूरनलाल सरोज,सुंदर लाल,जगदीश प्रसाद,सुरजीत,अनिल,सरजू,श्रीपाल,रामचन्द्र पासवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी कॉंग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।नव नियुक्त प्रदेश सचिव अनूप वर्मा व ईश्वर दयाल पासवान एडवोकेट का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*