गठबंधन के बिना भी मजबूती से चुनाव मे उतरेगी एसडीपीआई ! मौ०कामिल

रिपोर्ट - रुबी न्यूटन 

बिजनौर, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का पार्टी सम्मेलन मेरा बूथ मेरी जीत विधानसभा चांदपुर क्षेत्र में डॉ आजमीन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ ! जिसमें मौ०कामिल प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा की तरह भाजपा आरएसएस और उसके  सहयोगी संगठन देश


में माहौल को हिंदू मुस्लिम करने में लगे हुए हैं जबकि देश की डेमोक्रेसी देश की संस्कृति और देश का हिंदू मुस्लिम भाईचारा पूरी तरह से खतरे में पड़ गया है ! विपक्ष आज गठबंधन के नाम पर इस देश की तस्वीर बदलने की कोशिश में लगे है !

जबकि वह खुद बीजेपी और आरएसएस को बढावा देने में प्रयासरत रहे है ! जनता को कोई भी ऐसा विकल्प नजर नहीं आता जो देश की अर्थव्यवस्था, भूखमरी, बेरोजगारी,लाचारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सके !  जनता अपने आप को हर बार असहाय व ठगा महसूस करती है ! क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं!इसीलिए देश की आवाम आने वाले 2024 लोकसभा इलेक्शन में एक मजबूत विकल्प की तलाश में है !

शुऐब हसन प्रदेश महासचिव ने बताया कि ऐसा लगता है कि सेक्युलर पार्टियां भी भाजपा के एजेंडे पर काम कर रही है ! क्योंकि कांग्रेस द्वारा बनाए गए गठबंधन I.N.D.I.A में किसी भी अल्पसंख्यक पार्टी को शामिल नहीं किया गया है ! और न ही राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को गठबंधन का हिस्सा बनाया गया है ! सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया को गठबंधन में जगह दी जाएगी


तब भी नहीं दी जाएगी तब भी ! आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी ! शादाब ने सभी का शुक्रिया अदा किया ! संचालन इदरीस अहमद ने किया! इस मौके पर उपस्थित कमरूद्दीन प्रदेश कोषाध्यक्ष,

आकिब, शुऐब, शादाब, सलीम, व आदि लोग मौजूद रहे!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*