सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की डाक्टर राम मनोहर लोहिया-आचार्य नरेंद्र देव पद यात्रा दूसरे दिन गोसाईगंज से कूच की

गोसाईगंज, अयोध्या 4 अक्टूबर 2023. सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) की डाक्टर राम मनोहर लोहिया-आचार्य नरेंद्र देव पद यात्रा दूसरे दिन आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज गोसाईगंज से कूच की. 

सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाण्डेय ने आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज गोसाईगंज के छात्र-छात्राओं को संविधान और लोकतंत्र विषय पर संबोधित किया. आचार्य नरेंद्र देव ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जरिए इस स्कूल को बिल्डिंग उपलब्ध कराई थी. सोशलिस्ट विचार था की चाहे गरीब की हो अमीर की संतान सबको शिक्षा एक समान. यात्रा नुक्कड़ सभाओं और चौराहे चट्टी पर मौजूद लोगों से संवाद करते हुए मया बाजार होते हुए दर्शननगर पहुंचेगी. 


पदयात्रा में सोशलिस्ट किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव यादव, सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सोशलिस्ट युवजनसभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम द्विवेदी, निशांत राज, आजमगढ़ से अवधेश यादव, नंदलाल यादव, हीरालाल यादव, बस्ती से राजदेव, कानपुर से कृष्ण मुरारी यादव, हरदोई से कमलेश पांडे, रामदयाल रावत, बाराबंकी से संतराम यादव, उन्नाव से अशोक चौरसिया, रामनाथ, सुरेश शामिल रहे. 

राजीव यादव, पदयात्रा प्रवक्ता एवं अध्यक्ष, सोशलिस्ट किसान सभा, उत्तर प्रदेश, सम्पर्कः 8210437705

सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*