मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड के नवीन प्रीमियम कॉम्पैक्ट शोरूम का हुआ भव्य उद्घाटन

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा नॉर्थ जोन के जोनल हेड रोबिन दास के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन

बरेली। मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड (अधिकृत विक्रेता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा) के सिविल लाइंस में खुले नवीन प्रीमियम कॉम्पैक्ट शोरूम का उद्घाटन महिंद्रा एंड महिंद्रा के नॉर्थ जोन के जोनल हेड रोबिन दास के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।


मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल ने बुके देकर कम्पनी के नॉर्थ जोन के जोनल हेड रोबिन दास का स्वागत किया। प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल ने मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड ग्रुप का विस्तार भावी एवं

वर्तमान योजनाओं के संबंधित जानकारी प्रदान की। महिंद्रा एंड महिंद्रा नॉर्थ जोन के जोनल हेड रोबिन दास ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपने सम्मानित ग्राहकों को उच्चस्तर की सेवाएं प्रदान करने हेतु वचनबद्ध है। इस अवसर पर कंपनी

के एरिया सेल्स मैनेजर विशाल शर्मा, पंकज तथा तवरेज खान एवं मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सेल्स मैनेजर नवीन भट्ट, अनिल कुमार, सर्विस जनरल मैनेजर विनोद पुंडीर एवं शहर के प्रमुख व्यापारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मूसाराम इंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक देश दीपक अग्रवाल ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह