पीलीभीत गांधी स्टेडियम खेल मैदान पर एक दिवसीय कबड्डी खेल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*


ज़िंदा विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर एस एन इंटर कालेज और गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनापुर शाह गढ़ के संयोजन में गांधी स्टेडियम पीलीभीत में जिला स्तरीय बालक एवं बालिका की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में


लगभग 18  विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। अंडर 19 बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कॉलेज अमराकारोड और सी एंड जे इण्टर कालेज कलीनगर के मध्य हुआ, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज अमराकारोड़  ने 26-13 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल एस एन इंटर कालेज पीलीभीत

तथा डा भीम राव अंबेडकर मिशन स्कूल ललौरीखेड़ा के मध्य हुआ, जिसमें एस एन इंटर कालेज पीलीभीत ने 31-14से जीत दर्ज़ कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एस एन इंटर कालेज पीलीभीत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अमराकारोड को 26-22 से हराकर सीनियर वर्ग की जिला चैंपियनशिप अपने नाम की। जूनियर वर्ग (अंडर 14)के पहले सेमी फाइनल में कंपोजिट विद्यालय महोफ कालोनी ने कंपोजिट विद्यालय नखासा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमी फाइनल में एस एन इंटर कालेज ने सी एंड जे इण्टर कालेज पूरनपुर को 28-26 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में भी एस एन इंटर कालेज पीलीभीत ने कंपोजिट विद्यालय महोफ कालोनी को 18-16 से हराकर अंडर 14 बालक वर्ग की भी चैम्पियन शिप अपने नाम की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका यासीन अहमद खां, गुरमेज सिंह, प्रशांत शुक्ला, लाईक अहमद तथा नरेंद्र मौर्य ने निभाई। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद, नरेन्द्र सिंह, हरद्वारी लाल, बेसिक ज़िला व्यायाम शिक्षिका विभा मिश्रा, राजीव मिश्रा, शिवम् आदि उपस्थित रहे। ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी दिनांक 28/10/2023 को पीलीभीत में आयोजित मंडलीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*