*15वीं झम्मनलाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए पीलीभीत क्रीड़ा भारती केंद्र पर 29 अक्टूबर को 3 बजे हॉकी का ट्रायल होगा*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
पीलीभीत के ड्रॉमड कॉलेज मैदान पर क्रीड़ा भारतीय केंद्र पर 14 वर्ष के बालक वर्ग का 29 अक्टूबर को हॉकी का ट्रायल होना है, जो बच्चे इस ट्रायल में पास होंगे वह बच्चे पीलीभीत क्रीड़ा भारती की टीम से लखनऊ के के.डी. सिंह स्टेडियम में आयोजित 15 वी झम्मनलाल शर्मा मेमोरियल सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में पीलीभीत की टीम प्रतिभा करेगी l यह प्रतियोगिता लखनऊ में 4 नवंबर से 9 नवंबर तक खेली जाएगी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952