G20 से लौटने के बाद बाइडेन की बढ़ी मुश्किलें,

 रिपोर्ट - मोमना बेगम 

महाभियोग जांच शुरू, बेटे को बिजनेस में फायदा पहुंचाने का आरोप रिपब्लिकन पार्टी ने फोन कॉल्स, मनी ट्रांसफर के सबूत दिए

नई दिल्ली,अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर और रिपब्लिकन पार्टी के नेता केविन मैक्कार्थी ने राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू कर दी है। रॉयटर्स के मुताबिक बाइडेन पर उप-राष्ट्रपति रहते हुए 2009-17 के बीच अपने बेटे हंटर को बिजनेस डील्स में फायदा पहुंचाने के आरोप लगे हैं। अब इसके लिए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में औपचारिक प्रस्ताव लाया जाएगा।


मैक्कार्थी ने बताया कि रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने कई फोन कॉल्स, मनी ट्रांसफर और दूसरी गतिविधियों से जुड़े सबूत दिए हैं। इनसे बाइडेन परिवार के भ्रष्टाचार में शामिल होने के संकेत मिलते हैं। हालांकि, इसमें बाइडेन खुद शामिल थे या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

बाइडेन के खिलाफ जांच यूक्रेन में हंटर बिडेन के व्यापारिक सौदों पर केंद्रित होगी। रिपब्लिकन पार्टी इस साल की शुरुआत से मामले में सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। रॉयटर्स के मुताबिक, 2020 में सीनेट की जांच और इस साल रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं की तरफ से की गई छानबीन में बाइडेन के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे।

इस पर हाउस स्पीकर मैक्कार्थी ने कहा- हम उसी दिशा में बढ़ेंगे जहां सबूत हमें ले जाएंगे। 535 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के 222 सदस्य हैं। अमेरिका में अब तक महाभियोग के जरिए किसी भी राष्ट्रपति को हटाया नहीं गया है। अगर जांच पूरी होने पर बाइडेन दोषी पाए जाते हैं तो वो पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे जिन्हें इस तरह पद को छोड़ना पड़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*