उर्से रज़वी के मौके पर जमात रज़ा ए मुस्तफा ने अपनी ब्रांचों से देशभर में पेड़ लगाने का आह्वान किया,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

बरेली, 105 वां उर्से रज़वी के पुरनूर मौके पर हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में देश-विदेश के उलेमा किराम उर्से रज़वी की स्टेज से देशभर के सुन्नी बरेलवी लोगो को अपने इलाक़ों में पेड़ लगाने की अपील करेंगे | 

उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उर्से रज़वी के मौके पर देश-विदेश से आये उलेमा किराम एक ख़ास अभियान के तहत पेड़ लगाने पर ज़ोर देंगे | उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों की कमी से लगातार पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़


लगाना बहुत जरूरी है। पौधरोपण हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। इस अभियान में जमात की देशभर की ब्रांचों व देशभर के सुन्नी इमामों से अपील करते है कि अपने इलाक़ों को हराभरा और काम से काम एक पेड़ ज़रूर लगाएं और अपने आसपास साफ़ सफाई का ख़ास ख्याल रखें | 

मौलाना शम्स, मेहंदी हसन, मोइन खान इकराम रजा़, शमीम अहमद, आबिद रजा़, समरान खान , नदीम सोभानी, मौलाना निजामुद्दीन, सय्यद रिज़वान, नदीम रज़ा, खुर्शीद खान, रिज़वान रज़वी, नावेद अज़हरी, आमिल रज़वी, कौसर अली, यासीन खान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दन्नी अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट