नूरी लंगर कमेटी की जानिब से जश्न ए आमद ए रसूल पर घर-घर झंडा बांटने का कार्यक्रम हुआ।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

बरेली:- नूरी लंगर कमेटी की ज़ानिब से हर साल की तरह इस साल भी ठिरिया निजावत खां में ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर 18 सितंबर को ठिरिया निजावत खां स्तिथ माशूक अली खान के क़ादरी शादी हाल  में झण्डे तकसीम किये गए।


 नूरी लंगर कमेटी के सदर गौहर अली खां ने बताया कि हमारी नूरी लंगर कमेटी साल भर में दीन और दुनिया के कामो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है । जैसा कि सभी को मालूम है कि ईद मिलादुन्नबी का चांद नज़र आ गया है तो इस मुबारक मौके पर

सभी सुन्नी मुसलमानों से अपील है कि हुज़ूर सल्लाहों अलैहे वसल्लम की विलादत के मौके पर हम सभी को खूब खुशियां और जश्न मनाना चाहिए इसी ख़ुशी को जाहिर करते हुए सभी सुन्नी हज़रात जो प्यारे नबी से मोहब्बत रखते है उनको अपनी

छतो पर झण्डे लगाना चाहिए । सदर साहब आगे बताते है , कि इसीलिए नूरी लंगर कमेटी हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके तमाम ठिरिया वासियो और कमेटी के मेम्बरान को झण्डे तकसीम करती है । 

और मुफ़्ती  कफील हाशमी साहब ने कहा की हम सभी को हुज़ूर ﷺ के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिये साथ ही हुज़ूर ﷺ की ज़िंदगी और उनकी सीरत से हम  सबको सबक लेना चाहिये ।


इस मौके पर मुफ्ती कफील हाशमी साहब ने देश के भाईचारे और अमन ओ अमान और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की।

इस मुबारक मौके पर हज़रत मुफ़्ती सय्यद कफ़ील हाशमी साहब ,, मौलाना मक़सूद साहब, मौलाना काले खां , इशरत नूरी, मुजाहिद रज़ा,और मंज़ूर खा, साजिद नूरी,और दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी, तुफैल रज़ा,असगर अलीसमेत तमाम कमेटी के मेम्बरान मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*