विधायक अता उर रहमान ने सभी लोगों से ज़िला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी इक़बाल सिंह चीमा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की,

 1/9/2023को  बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान ने ज़िला पंचायत वार्ड नंबर 16 के उपचुनाव में क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का तूफानी दौरा किया इस दौरान अता उर रहमान  के साथ उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ और गाड़ियों का लम्बा काफिला चलता रहा जिसको देख कर विरोधियों में खलबली मच गई और उनके हौसले पस्त हो गए। सभी गांवों में  अता उर रहमान के विचारों को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 


अता उर रहमान ने सभी लोगों से ज़िला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी  इक़बाल सिंह चीमा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, हर जगह क्षेत्र की सम्मानित जनता ने श अता उर रहमान को सहयोग और समर्थन का भरोसा दिलाया कि इस चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाएंगे। और श्रीमती जसविंदर कौर को भारी बहूमत से विजयी बनाएंगे इसके अलावा हर जाति और हर समाज की छोटी छोटी टीमें क्षेत्र में लगातार घूमती रहीं और अपना काम बखूबी अंजाम देती रहीं।

         इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार तेजिंदर सिंह विर्क, ज़िला पंचायत सदस्य डा, ब्राह्म स्वरूप सागर , ज़िला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन


सैफी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप मौर्य, इरशाद अली नेता जी, प्रमोद गंगवार,प्रेमपाल गंगवार, लालता प्रसाद, झाऊ राम कश्यप, राजेश कश्यप, सैक्टर प्रभारी नासिर खां, अकरम खां पूर्व प्रधान रुड़की, नगर

मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, रफीक अहमद सैफी, चन्दन खां, रईस अहमद इदरीसी, करीम सैफी,यूसुफ अल्वी, साजिद अल्वी, राशिद मंसूरी, सलमान अल्वी,मोहम्मद आमिर आदि भारी संख्या में लोग साथ में रहे।

अनीता देवी की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल