उर्स ए रजवी के संबंध में दरगाह प्रमुख सुहानी मियां की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह से मिला।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

दरगाहें आला हजरत से का प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद जाकर डीआरएम राजकुमार सिंह से मिला।

बरेली,उर्स ए रज़वी के संबद्ध में आज दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां की ओर से प्रीतिनिधिमंडल डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह से मिला।


दरगाह प्रमुख की ओर से पत्र सौंपकर मांग की गई कि विश्व विख्यात उर्स ए रजवी में दुनिया भर से अकीदतमंद बड़ी संख्या रेल मार्ग द्वारा बरेली आते है। जायरीन की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने,उर्स के दौरान बरेली से गुजरने वाली सभी

अप डाउन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने,उर्स स्थल पर टिकट विंडो खोलने व बरेली के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त विंडो और साफ- सफाई पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि डीआरएम श्री राजकुमार सिंह व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुधीर सिंह  ने

प्रतिनिधिमंडल का आश्वस्त किया कि पिछले साल से बेहतर उर्स में इस बार रेलवे व्यवस्था करेगा। प्रतिनिधि मंडल में हाजी जावेद खान,शाहिद खान नूरी,अजमल नूरी,नासिर कुरैशी, औरंगज़ेब नूरी,परवेज़ नूरी व ताहिर अली शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*