ट्रक ने थ्री व्हीलर में मारी टक्कर, कई घायल

 *बहेड़ी बरेली: रिपोर्ट दर्ज करने   के संबंध में* 

बहेड़ी* :*बरेली* प्रार्थी ग्राम देवीपुर थाना बहेड़ी का रहने वाला है| दिनांक 16 -9 -23 को अपने समधि सेवाराम पुत्र रामदास ब समधिन नत्थू देवी पत्नी सेवाराम निवासी ग्राम वसुधरण जागीर थाना देवरनिया बरेली के साथ थ्री व्हीलर नंबर  य पी 35 एच 9605 में सवार होकर वसुधरण जागीर अड्डे से बहेड़ी आ रहे थे| ग्राम गुडबार के पुल के पास 3:00 बजे करीब दिन में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक जिसका नंबर अप 25 डी टी 1651 में जोरदार टक्कर मार दी|


जिससे प्रार्थी व उसके समधी समधन के गंभीर चोटे आ गई |तीनों लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा बेहोशी की हालत में प्राइवेट एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी बहेड़ी ले जाया गया| जहां उनका इलाज चल रहा है| वहां पर प्रार्थी की पॉकेट से लगभग 5500 रुपए गिर गए थे |जिसको टेंपो ड्राइवर लेकर मौके से फरार हो गया| तीनों गंभीर रूप से घायल है| पैर में गंभीर चोटे आई है |हालात देखकर  जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया |जहां इलाज चल रहा है| गंभीर रूप से चोटिल सेवाराम के दोनों पैर बुरी तरह से फट गए हैं |तथा सिर में भी चोट आई है |नाथू देवी के कान का पर्दा फट गया है |और इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है |प्रार्थी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करने एवं कानूनी कार्रवाई करने की फरियाद की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल