पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है इलाज

रिपोर्ट-हनीफ रज़ा 

मुंबई : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की शाहनवाज हुसैन को आज शाम दिला का दौरा पड़ने के के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके हार्ट में 90 फीसदी ब्लाकेज के समस्या है। उधर अस्पताल में भर्ती होने के बाद शाहनवाज हुसैन के परिजन मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। 

बताते चलें की शाहनवाज हुसैन बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वे केंद्र की वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। साथ ही बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भी रहे हैं। वह तीन बार लोकसभा सांसद और एक बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*