दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों में जन्माष्टमी के कार्यक्रम आयोजित किए गये।

रिपोर्ट, रुबी न्यूटन 

नई दिल्ली, जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जमुना पार कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। एफ ब्लॉक गली नंबर 12 जगतपुरी दिल्ली 51 शिव मंदिर में प्रबंधक सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में भक्तों द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। मंदिर में भजन कीर्तन उपरांत भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा दर्शन किए जाने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगी रही। वहीं पास में गली नंबर 12


जगतपुरी दिल्ली में उत्तरांचल पर्वतीय समाज कल्याण परिषद मंदिर के प्रधान बलिराम शर्मा, नरेंद्र सिंह उप प्रधान और सुरेंद्र सिंह सेक्रेटरी द्वारा भी जन्माष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन सुनने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा सनातन धर्म सांई मंदिर बलदेव पार्क दिल्ली 51 में मंदिर प्रबंधकों द्वारा बहुत जोर से मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। जहां पर भक्तों ने भजन

कीर्तन का भरपूर आनंद लिया। वही  जन्माष्टमी की झांकियां एवं नृत्य का प्रोग्राम भी रखा गया था जहां पर भक्तों ने झांकियां और नृत्य कार्यक्रमों का भक्तों द्वारा आनंद लिया गया वहीं सनातन धर्म सांई मंदिर में भक्तों को प्रसाद के साथ ही कोल्ड ड्रिंक का भी वितरण किया गया। वही मंदिर के सह सचिव

उमेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होने वाले सभी धार्मिक कार्यों में हमारी मंदिर प्रबंधक कमेटी सब त्योहारों के वक्त अच्छे और जोरदार तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया करती है। उन्होंने बताया कोई भी धार्मिक  कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो‌ उसमें मंदिर प्रबंधक कमेटियों के लोगों को क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग व सफल आयोजन करने में

महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है। आज जन्माष्टमी के अवसर पर सभी मंदिरों में जन्माष्टमी के कार्यक्रम एवं प्रसाद वितरण का कार्य मंदिर प्रबंधन कमेटियों एवं क्षेत्रीय जनता के भरपूर सहयोग से विशालतम कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे वहीं प्रत्येक कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता का भी भरपूर योगदान होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!