पीलीभीत सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचेंगे*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
सांसद वरुण गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी के दो दिनी दौरे पर 25 सितंबर को आयेंगे। इस दौरान वह दो दर्जन से अधिक जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।
सांसद वरुण गांधी 25 सितंबर को दिल्ली से सीधे बहेड़ी पहुंचेंगे जहां वह क्षेत्र के करीब एक दर्जन ग्रामों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में शरीक होंगे। वह रात्रि विश्राम यहां अपने अस्थाई निवास शंकर सॉल्वेंट पर करेंगे।
सांसद वरुण गांधी 26 सितंबर को 8 बजे शंकर सॉल्वेंट पर जनसमस्याएं सुनेंगे उसके बाद वह ललौरीखेड़ा ब्लॉक के ग्राम भानपुर, हंडा, तेजनगर-मेहताब नगर, गौनेरी बदी, गौनेरी दान, गौनेरा, सूरजपुर शिवनगर, खुंडारा, चांददांडी, नूरपुर, शाही आदि ग्रामों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे तथा क्षेत्र के लोगो की समस्याएं सुनेगे। तत्पश्चात वह दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952