चंदिया हजारा के ग्रामीणों की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरने पर बैठे ग्रामीण*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
पीलीभीत जनपद में पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदिया हजारा में ग्रामीणों की क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शारदा नदी कटान को लेकर भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है।
आपको बता दें कि 1990 से शारदा नदी ने कटान का जो सिलसिला शुरू किया था वह आज भी निरंतर जारी है। पहले हजारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों तथा हजारों एकड़ भूमि को निगलने के बाद अब वर्तमान में शारदा नदी ग्राम चंदिया हजारा में तबाही मचा रही है। यहां के किसानों की सैंकड़ों एकड़ भूमि को फसलों समेत अपनी आगोश में लेने के बाद शारदा नदी कटान करती हुई लगातार गांव की तरफ बढ़ रही है। अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
इस समस्या से निजात पाने के लिए ग्रामीण काफी लंबे समय से शासन प्रशासन से स्थाई समाधान करने की गुहार लगा चुके हैं। पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। मजबूर होकर चंदिया हजारा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू तथा प्रवीन सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सोमवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की थी। जिसका आज तीसरा दिन है। ग्रामीणों की मुख्य मांग शासन से प्रस्तावित शारदा नदी में चैने लाइजेशन के कार्य को शुरू करने तथा बाढ़ से बचाव के लिए स्थाई समाधान करने की है।
यहां आपको बता दें कि वनविभाग से एनओसी न मिलने से लगभग पांच साल से ड्रेजिंग द्वारा चैने लाइजेशन का प्रस्तावित कार्य अधर में लटका हुआ है।
इस बीच बारिश के बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर आलोक कुमार तथा एसडीएम पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला ने धरना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की नाकाम कोशिश की । पर नतीजा शून्य रहा।
भूख हड़ताल कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक हम लोगों की भूख हड़ताल जारी रहेगी।
धरना स्थल पर पहुंचे पूरनपुर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने क्या कहा आगे विडियो में देखीये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952