परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के 58 वें शहादत दिवस के मौके पर उनके पुत्र जै़नुल हसन व पौत्र डॉक्टर जावेद भी दिल्ली मनाए गए शहादत दिवस में शामिल हुए।

रिपोर्ट-मोमना बेगम 

नई दिल्ली,देश के लिए शहीद होने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस अंजुमन इदरीसिया ने बहुत जबरदस्त तरीके से हरकिशन सिंह सुरजीत भवन दिल्ली में मनाया गया।

शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस के मौके पर अंजुमन इदरीसिया की जानिब से आयोजित कांफ्रेंस में देश भर से आए इदरीसी दर्जी बिरादरी के लोगों ने देश के लिए शहीद होने वाले इदरीसी दर्जी बिरादरी से रहे शहीद वीर अब्दुल हमीद को याद


करते हुए ख़िराज ए हकीकत पेश की। इस मौके पर इदरीसी समाज के पढ़े-लिखे लोग भी काफी तादाद में मौजूद रहे। जिनमें सेना से जुड़े ऑफिसर के साथ साथ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों ने भी बिरादरी के इस प्रोग्राम के ज्यादातर वक्ताओं ने इदरीसी दर्जी बिरादरी के पिछड़ेपन पर बात करते हुए बिरादरी को एजुकेशन की तरफ ले जाने की बात की, वही मेजर दानिश ने अपने खिताब में इदरीसी बिरादरी को पढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि बिरादरी को अगर तरक्की करनी है तो सबसे अहम जरूरत एजुकेशन को मजबूती से अपना ना होगा। वही

प्रोफेसर अली अहमद ने भी तरक्की का एकमात्र रास्ता एजुकेशन को ही बताया। इस मौके पर प्रोग्राम के चीफ गेस्ट मंसूर उस्मानी साहब ने भी बिरादरी को मुख्य धारा में लाने के लिए अंजुमन इदरीसिया की इस मेहनत को सराहा और कहा की इदरीसी बिरादरी की बहुत तंजी में है पर अंजुमन इदरीसिया बेहतरीन काम कर रही है। प्रोग्राम में डॉक्टर रफत साहब और आए हुए तमाम स्पीकर्स ने वीर अब्दुल हमीद की कुर्बानी को याद करते हुए दर्जी बिरादरी को पिछड़ेपन से बाहर निकालने के बहुत से मशवरे पेश किए।

अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नफीस इदरीसी और राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी इंजीनियर अहमद मुवीन ने कहा अंजुमन इदरीसिया मिशन 2025 के तहत मिशन इकरा पर कम कर रही है। बिरादरी में एजुकेशन के लिए की जान से मेहनत करेगी और हर तरीके से जरूरतमंद फोन हर बच्चों को आगे लाने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।

दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी कमर अहमद इदरीसी ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा जो पौधा बुजुर्गों ने अंजुमन इदरीसिया के माध्यम से लगाया है उसको हम सभी मिलकर आगे बढ़ाएंगे जिससे इतनी सी दरजी बिरादरी के साथ-साथ समाज के और भी लोग फादर उठाएंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंसूर उस्मानी साहब, राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद नफीस, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी इकरार इदरीसी, राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर अहमद मुवीन, एडीजी, सीपीडब्ल्यूडी इंजीनियर नईमुद्दीन इदरीसी, मोहम्मद अली इदरीसी प्रोफेसर दिल्ली यूनिवर्सिटी, मेजर दानिश इदरीसी इंडियन आर्मी, अंबर इदरीसी एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट, प्रोफेसर खुर्शीद इदरीसी जेपी यूनिवर्सिटी छपरा बिहार, जब जैनुल हसन पुत्र परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद, पत्रकार कमर अहमद इदरीसी जनरल सेक्रेटरी दिल्ली प्रदेश अंजुमन इदरीसिया, डॉ मोहम्मद जावेद पौत्र शहीद वीर अब्दुल हमीद, डॉ रफत इदरीसी, डॉक्टर अब्दुल रहमान अख्तर प्रदेश अध्यक्ष बिहार, हफीजुद्दीन इदरीसी शाहजहांपुर, अख्तर हुसैन इदरीसी राष्ट्रीय प्रवक्ता अंजुमन इदरीसिया, हाजी मोहम्मद सगीर इदरीसी, हाजी अल्ताफ इदरीसी, हाजी नफीस इदरीसी, आदि मुख्य वक्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नूर इदरीसी साहब ने की कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर विशिष्ट अतिथि अब्दुल हाशिम इदरीसी साहब रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।