दक्षिणी दिल्ली संगम विहार क्षेत्र के ई ब्लॉक में लगभग 10 साल बाद हुए आरडब्ल्यूए चुनाव।

 रिपोर्ट -मोमना बेगम 

नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली संगम विहार क्षेत्र के ई ब्लाक में  लगभग 10 साल बाद हुऐ R W A चुनाव  को ई ब्लाक आरडब्ल्यूए के सभी सदस्यों एवं क्षेत्र के सम्मानित लोगो की देख रेखा में ई ब्लॉक में मौजूद लक्ष्मी नारायण मंदिर पर चुनाव कराया गया जिसमे ई ब्लॉक के चार युवाओं ने अपनी दावेदारी


आरडब्ल्यूए कमेटी के सदस्यों के सामने रखी जिनके  नाम इस प्रकार है पहले नंबर पर हीरा पंडित दूसरे नंबर पर  युसुफ ख़ान तीसरे नंबर पर आकाश यादव और चौथे नंबर पर फारुख ख़ान ने प्रधान पद के लिये अपनी दावेदारी घोषित करी इस चुनाव में E ब्लॉक की जनता ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से वोटिंग करी जो लगभग 10 घण्टे चली जिसमे E ब्लॉक के लगभग 1100

लोगो ने अपना वोट दिया इस चुनाव में E ब्लॉक आरडब्ल्यूए कमेटी द्वारा चुनाव में पहले नंबर पर प्रधान पद के उम्मीद बार हीरा पंडित को लगभग 400 वोटो से विजय घोषित किया इसके तुरन्त बाद जीते हुऐ प्रत्याशी हीरा पंडित ने अपने साथ खड़े चुनाव में सभी प्रत्याशियों को गले लगाकर माला पहना कर उनको अपने साथ E ब्लॉक की सभी समस्या को खत्म करने के लिए उनसे उनका साथ मांगा और सभी प्रत्याशियों ने जीते हुए प्रत्याशी हीरा पंडित को आश्वासन दिया की हम

अपनें  क्षेत्र के विकास  के लिए तन मन से हीरा पंडित के साथ खड़े हैं ! तुरंत बाद प्रत्याशी हीरा पंडित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे उसके बाद मंदिर के बाहर आकर अपने समर्थक एवं क्षेत्र की जनता आभार घोषित किया और सभी से वादा किया ई ब्लॉक की हर समस्या का वह निवारण करेंगे इसके लिए उनको चाहे क्षेत्रीय सांसद क्षेत्रीय विधायक  एवं  क्षेत्रीय निगम पार्षद के कार्यालय पर जाना पड़े E ब्लॉक क्षेत्र की हर समस्या का वह निवारण करने की सो नहीं बल्कि 201 परसेंट कोशिश करेंगे  देखिए हमारी पुरी रिपोर्ट दिल्ली से मोनना बेगम के साथ...!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।