पीलीभीत सूफ़ी सन्त हज़रत सैय्यद अनवर अली शाह साहब का सालाना उर्स-ए-पाक मंगलवार को क़ुरानख़्वानी के साथ शुरू हुआ

शहर के मोहल्ला भूरे ख़ां स्थित ख़ानक़ाह चिश्तिया साबरिया के सज्जादानशीन डा. बिलाल हसन ख़ां चिश्ती साबरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूफ़ी सैय्यद हज़रत अनवर अली साहब का सालाना उर्स-ए-मुबारक 15 अगस्त (मंगल) को फ़जर की नमाज़ के बाद क़ुरान ख़्वानी के साथ  जामा-ए-अनवर में इब्तिदा हुआ, मंगलवार को ही ईशा की नमाज़ के बाद मीलाद शरीफ़ सम्पन्न हुई जिसमें हज़ारों की तादाद में अक़ीदतमंदो ने शिरकत की।


16 अगस्त (बुध) को दस बजे दिन चादरपोशी व रात्रि 10 बजे क़व्वाली का समां होगा। 17 अगस्त (जुमरात) को असर की नमाज़ के बाद समय साढ़े पांच बजे क़ुल शरीफ़, शाम सात बजे दस्तारबंदी व रात दस बजे क़व्वाली की महफ़िल सजेगी। 18 अगस्त (जुमा) को दस बजे दिन ग़ुस्ल शरीफ़ की रस्म अदा की जाएगी। उर्स के चारों दिन लंगर-ए- आम जारी रहेगा।

उर्स में मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तरखण्ड, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों केे हज़ारों ज़ायरीन हर साल शिरकत करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*