घर बेच कर चले जाना समस्या का हल नहीं,, तौकीर रज़ा

 रिपोर्ट- फिरदौस वारसी

अपनी तरफ़ से शांति बनाए रखे बाकी पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी,,

पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा कोई नई परम्परा नही पड़ने दी जायेगी,

बरेली,जोगी नवादा तनाव के बाद मुसलमानों द्वारा घर बेचने को लगाए गए पोस्टर पर आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा यह समस्या का हल नहीं है घर बेच कर जाओगे कहा इस तरह के हालात कही और बने तो कब तक मकान बेचते रहोगे हम इलाकाई लोगो के इस फैसले से सहमत नहीं हैं जोगी नवादा के वाशिंदों से अपील करते  है के शांति बनाए रखे आपस में एक दूसरे से भाई चारा कायम करे यह शहर हमारा है अमन शांति बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है 


मौलाना ने कहा के पिछले दिनों कावड़ यात्रा के नाम पर कुछ लोग नई परम्परा डालना चाहते थे जिस पर अधिकारियों ने समय रहते निष्पक्ष फैसला लेते हुए शहर को दंगे की आग में जलने से बचा लिया  दुर्भाग्यपूर्ण बात है पुलिस कप्तान प्रभाकर चौदरी को ट्रांसफर की शक्ल में इस की कीमत चुकानी पड़ी 

विधायक और मंत्री छेत्र में जाकर जोर जबरदस्ती और प्रशासन पर दवाब बना कर नई परम्परा डालने की बात करे इस से ज्यादा चिंता की और क्या बात हो सकती है 

उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे हम आशा ही नहीं विश्वाश रखते है के इस या आने वाले सोमवार को कावड़ यात्रा अपने परंपरागत मार्ग से निकलेगी पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है के बिना किसी दवाब के कोई नई परंपरा नही पड़ने दे जो कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश करे उस पर कार्रवाई होनी चाहिए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*