पीलीभीत शहर में डेंगू ने दी दस्तक, जांच के दौरान पाए गए दो लोगों में डेंगू के लक्षण*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

निजी पैथोलाॅजी से प्राप्त रिपोर्टों में नगर क्षेत्र से 02 डेंगू संदिग्ध रोगी पाये गये जिसके क्रम में सम्बन्धित पैथोलाॅजी से दोनों डेंगू संदिग्ध रोगियों के सेम्पल मंगाकर के0जी0एम0यू0 लखनऊ जांच हेतु प्रेषित किये गये थे, जिनकी रिपोर्ट दिनांक 11 अगस्त 2023 को प्राप्त हुई जिसमें दोनों ही रोगी डेंगू एलाइज धनात्मक पाये गये। 

जानकारी होते ही तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतुा मलेरिया अधिकारी पीलीभीत के नेतृत्व में 02 टीमें निरंजन कुंज कालोनी व अवध नगर कालोनी में भेजी गयी टीम द्वारा दोनों ही कालोनियों में निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत रोगी के घर के पास 50-50 घरों में सोर्सरिडक्शन की कार्यवाही के साथ साथ लार्वानाशक का छिडकाव कराया गया तथा बुखार के रोगियों की सूचना एकत्र की गयी। कार्यवाही के दौरान निरंजन कुंज कालोनी में 01 घर में लार्वा मिलने पर गृहस्वामी को नोटिस जारी किया गया। 



कार्यवाही के दौरान गौहनिया चैराहे पर पेट्रोल पम्प के समीप स्थिति एक टायर पंचर बनाने वाली दुकान पर पुराने टायरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें टायरों में जल भराव के कारण लार्वा मिलने पर दुकान स्वामी श्री बब्लू को इस हेतु नोटिस दिया गया और 24 घंटे के अन्दर टायरों को हटाने एवं लार्वा नष्ट करने हेतु निर्देश दिया गया। इसी क्रम में जिला क्षय रोग


नियंत्रण केन्द्र एवं संजय रायल पार्क के सामने नारियल पानी की दुकान एवं रानी अवंतीबाई स्कूल के समीप गमले बनाने की दुकान का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फेकें गये नारियल के खोल एवं बने हुए गमलों में जल भराव था, जिसमें लार्वा पनप रहे थे। इस क्रम में मौके पर ही तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों दुकान स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए लार्वा को नष्ट कराया गया और नारियल विक्रेता श्री संजय व श्री हरीश को 24 घन्टे के अन्दर फेके गये नारियल के खोल हटवाने को कहा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।