पीलीभीत के एस.एन. इंटर कॉलेज में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का शुभारंभ हुआ


बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

एस एन इंटर कालेज पीलीभीत में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का शुभारम्भ कालेज के प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद ने किया और कहा कि छात्रों को अनुशासित बनाने के लिए पैरेंट्स का सहयोग भी अति आवश्यक है। अंग्रेजी के प्रवक्ता इशरत यार खां ने कहा कि ये अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे प्रतिदिन छात्रों को विद्यालय भेजें। भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता आसिम उद्दीन ने कहा कि ये अध्यापकों और पैरेंट्स दोनों की जिम्मेदारी है कि वो छात्रों के भविष्य को सुधारने में अपनी भूमिका अदा करें। शारीरिक शिक्षा के अध्यापक यासीन अहमद खां ने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। संचालन कॉमर्स के प्रवक्ता तसलीम हसन खां ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*