शान हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट का भव्य उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक बैद्यनाथ प्रसाद ने फीता काटकर किया।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

शान हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के ठिरिया निजावत खां में खुलने से स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को मिलेगी बड़ी राहत। चेयरमैन इमरान खांन

बरेली, नगर पंचायत क्षेत्र ठिरिया निजावत खांन सेक्टर रोड बरेली में आज शान हॉस्पिटल एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट का उद्घाटन पुलिस उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद द्वारा किया गया। शान हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद खालिक ने बताया कि ठिरिया निजावत खां और उसके आसपास के जुड़े क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में गंभीर मरीजों के लिए शहर जाना पड़ता था।


जिसको ध्यान में रखते हुए हमने सभी आधुनिक सुविधाओं, प्रशिक्षित स्टाफ और अनुभवी डॉक्टर्स के द्वारा सभी प्रकार के गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू,व  एनआईसीयू , एक्स-रे, ईसीजी और खून की समस्त जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई है। डॉक्टर मोहम्मद खालिक ने बताया की जनरल फिजिशियन एवं गंभीर रोग विशेषज्ञ का कार्य हम स्वयं देखेंगे। वही हमारे साथ डॉक्टर तारीक अख्तर अंसारी जो हड्डी, जोड़, एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ हैं, इसके अलावा डॉक्टर आफताब आलम नेत्र रोग सर्जन, डॉक्टर एम एस नवाब एमबीबीएस, एमडी, डीएफएम,व डॉक्टर शारिक अहमद जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, और डॉक्टर हारिस अंसारी गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ, व डॉक्टर फैजान रज़ा नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शारीक सिद्दीकी मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ व डॉक्टर शाजिया बानो स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अबू सईद नाक कान  एवं गला रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मोईन आलम जनरल फिजिशियन के अलावा डॉक्टर मोहम्मद  अरशद अंसारी ईएमओ आदि की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

डॉक्टर मोहम्मद खालिक ने बताया कि आज शान हॉस्पिटल के उद्घाटन पर एक फ्री मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आए विभिन्न प्रकार के रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सभी प्रकार की जांच और दवाइयां कैंप में आए मरीजों को फ्री उपलब्ध कराई गई। फ्री स्वास्थ्य परीक्षण कैंप सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक लगाया गया। जहां पर डॉक्टर शारिक अहमद व डॉक्टर शाजिया बानो,व अस्पताल के अन्य डॉक्टरों द्वारा अलग-अलग मरीज का चिकित्सीय परीक्षण एवं जांचें व फ्री दवाइयां उपलब्ध कराई गई। वही शान हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर नगर

पंचायत ठिरिया निजावत खां के चेयरमैन इमरान खान, डॉक्टर मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, डॉक्टर शहज़ेब अंसारी, डॉक्टर अकील, आदि के अलावा नगर पंचायत के गणमान्य नागरिकों, शहर के प्रमुख डॉक्टरों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। शान हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद शान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद खा़लिक ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमने शान हॉस्पिटल में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ ही हमारे यहां आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निशुल्क इलाज एवं निशुल्क ऑपरेशन की पूरी सुविधा उपलब्ध हैं। वहीं दूर दराज क्षेत्र के मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। वही उद्घाटन

समारोह में शामिल ठिरिया निजावत खां के चेयरमैन इमरान खांन ने हमारे संवाददाता को बताया की शान हॉस्पिटल में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं और अच्छे डॉक्टरों की मौजूदगी से क्षेत्र और आसपास की जनता को बहुत बड़ी सुविधा मिली है। क्योंकि ठिरिया और आसपास क्षेत्र के लोग गंभीर मरीजों को लेकर शहर जाते थे, लेकिन अब हमारे यहां शान हॉस्पिटल में शहर जैसी सभी सहूलियतें मिलेंगी तो ठिरिया और आसपास के क्षेत्र के लोग फिर शहर जाकर इलाज कराने से बचेंगे। क्योंकि शहर में इलाज बहुत महंगा है, गरीब आदमी पैसे के अभाव में अच्छा इलाज करने में असमर्थ रहता था। हमारे क्षेत्र की स्वास्थ्य से संबंधित एक बड़ी समस्या का समाधान डॉक्टर खालिक ने शान हॉस्पिटल के साथ ही पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट खोलकर जहां आम गरीब लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है वही क्षेत्र और आसपास के युवाओं के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में कई रास्ते खोल दिए हैं। इसके लिए मैं डॉक्टर खालिद को दिल से मुबारकबाद देता हूं। और उम्मीद करता हूं कि वह चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों की सेवा करते रहेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*