ज्ञानवापी के कोर्ट फैसले का सभी को सहयोग करना चाहिए, भूपेंद्र सिंह चौधरी

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट, 

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ज्ञानवापी मामले पर आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है| भूपेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए सभी को सहयोग करना चाहिए| सर्वे से सच सामने आएगा| आपको बता दें कि गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे को हरी झंडी दे दी है|


21 जुलाई को वाराणसी जिला जज ने ज्ञानवापी के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सर्वे का आदेश दिया था| इस पर मुस्लिम पक्ष ने पहले सुप्रीम कोर्ट फिर हाई कोर्ट में सर्वे के फैसले को चुनौती दी थी| अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की इस याचिका को खारिज कर दिया है| इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि न्याय हित में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का सर्वे जरूरी है| उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में जो भी है प्रत्यक्ष रूप से परिवर्तन हो रहा है| वह ऐतिहासिक सच्चाई है,और करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ विषय है| ज्ञानवापी की ऐतिहासिक वास्तविकता को सभी को समझना और स्वीकार करना चाहिए न्यायालय की प्रक्रिया का पूर्ण सम्मान है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*