कानपुर में रामस्वरूप वर्मा की पुण्यतिथि पर शुरू हुआ सोशलिस्ट युवजन सभा का दो दिवसीय शिविर

 कानपुर ततियागंज 19 अगस्त 2023. सोशलिस्ट युवजन सभा का दो दिवसीय शिविर ततियागंज कानपुर में समाजवादी नेता रामस्वरूप वर्मा कि पुण्यतिथी पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शुरू हुआ। अंधविश्वास, साम्प्रदायिकता के खिलाफ तर्क और मानवतावाद कि बात करने वाले समाजवादी नेता महामना रामस्वरूप वर्मा कि पुण्यतिथी पर शिविर में संकल्प लिया गया कि समाजवादी और संविधानिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए कार्य किया जाएगा. 

शिविर का आरम्भ करते हुए सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा संदीप पाण्डेय ने कहा कि सोशलिस्ट युवजन सभा का दो दिवसीय शिविर संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित करने के लिए किया जा रहा है. स्वच्छ राजनीति, रोजगार, मताधिकार, राष्ट्रवाद, विमुक्त जातियां, साम्प्रदायिक सद्भावना, न्याय प्रणाली, कानूनी अधिकार पर विमर्श होगा.


शिविर में वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के संस्थापक विश्वात्मा ने कहा कि स्वच्छ राजनीति के लिए जरूरी है कि जनता राजनीतिक पार्टियों को चंदा दें. जब तक कारपोरेट पार्टियों को फंड करेंगे तब तक बेहतर राजनीति नहीं हो सकती.

प्रोफेसर राहुल वर्मन और प्रोफेसर मनाली चक्रवर्ती ने कहा कि देश में रोजगार का सवाल अहम है. देश में आबादी के हिसाब से रोजगार बहुत कम है. कृषि और सेवा क्षेत्र जहां ज्यादा रोजगार है उसको सरकार उपेक्षित कर रही है.


शिक्षक पवन यादव ने कहा कि देश में ऐसी विमुक्त जातियां हैं जिन्हें आज भी आदतन अपराधी कहा जाता है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार तो दूर इनके आधार कार्ड तक नहीं हैं, अपनी पहचान के मोहताज हैं. खूदाई खिदमतगार के फैशल खान ने कहा कि नफ़रत और मोहब्बत में हमें चुनना होगा. धर्म के नाम पर नफ़रत फैलाईं जाती है लेकिन कोई भी धर्म नफ़रत नहीं सिखाता है.

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि जाति और वर्ण व्यवस्था के चलते आजादी के 76 साल बाद भी गैरबराबरी बढ़ी है. वंचित समाज को उनके अधिकारों से दूर करके सांप्रदायिक राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है.शिविर का संचालन सोशलिस्ट युवजन सभा के ओम द्विवेदी ने किया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*