स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारों एवं सभासदो ने संयुक्त रूप से किया पौधा रोपण

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट,

कैराना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड सभासद व प्रेस क्लब कैराना (रजि.) के जांबाज कलमकारो ने संयुक्त रूप से पौधा रोपण किया।  मंगलवार को सभासद व पत्रकारों के द्वारा शामली रोड स्थित गोल मार्केट पर पौधे लगाए गए। सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सभासद महबूब अली ने कहा कि पौधे लगाने के अलावा इनका ध्यान रखना भी


आवश्यक है। पौधे जितने ज्यादा लगेंगे उतना ही वातावरण भी शुद्ध होगा। महराब चौधरी पत्रकार ने कहा कि लंबे समय के लिए पर्यावरण हरे-भरे पौधों से ही पूर्णता शुद्ध किया जा सकता है। इस अवसर पर सालिम सभासद, राशिद सभासद, कादिर सभासद, रईस सभासद,  मोहसिन सभासद, हारून सभासद, बासिद राणा सभासद, शाहिद सभासद, तोसिफ सभासद, वरिष्ठ पत्रकार मामचंद चौहान, महराब चौधरी प्रेस क्लब कैराना अध्यक्ष, अंसार सिद्दीकी पत्रकार, मेहरबान अली पत्रकार, सनव्वर सिद्दीकी पत्रकार, एम इकबाल हसन पत्रकार, हिमांशु अग्रवाल पत्रकार, हिना नाज सिद्दीकी पत्रकार, पुनीत गोयल पत्रकार, गुलवेज आलम पत्रकार, नदीम चौधरी पत्रकार,  दीपक बालान, उमरदीन, डॉक्टर अनवार उल हक़, इंतजार अंसारी, उस्मान चौधरी पत्रकार आदि पत्रकारगण व सभासदगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।