उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की मांग को लेकर विधायक अताउर्रहमान को दिया ज्ञापन

 Report By : Anita Devi 

बहेड़ी आज दिनांक 18/08/2023  को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रधीन विद्यालय में कार्येरित शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी से मिले और अपनी समस्याओं से संबंधित पत्र श्री अता उर रहमान जी को सौंपा पत्र में जिन समस्याओं की बात की गई है उसका विवरण इस प्रकार है

1, पुरानी पैंशन की बहाली

2, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश

3, कैशलैस चिकित्सा सुविधा

4, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापक के पद पर पदोन्नति / तैनाती 

5, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान आदि 18 सूत्रीय मांगपत्र के अनुसार अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से अनुरोध कर चुके है, परन्तु अभी तक उ०प्र० सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के समबंध में कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यंत क्षुब्ध और आहत है।


एक ओर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है, साथ ही साथ  विभागीय अधिकारियों द्वारा बेसिक शिक्षकों एवं शिक्षा से सम्बंधित तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है। जिससे बेसिक शिक्षा एवं शिक्षकों की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिस से शिक्षकों में भारी आकोष व्याप्त है। आज आपकी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की मांगों को आपके माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाकर निराकरण का अनुरोध किया जाये ।

        अतः आपसे अनुरोध है कि संगलन मांगपत्र में उल्लिखित मांगों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें।


बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचा कर निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। 


प्रमोद कुमार

जिला संयुक्त मंत्री

चंद्रसेन दिवाकर 

जिला संगठन मंत्री


मोहम्मद हसन

मंत्री विकास क्षेत्र दमखोदा


विवेक कुमार त्रिवेदी

मंत्री विकास क्षेत्र बहेड़ी


रवि प्रश्रि तहसील प्रभारी बहेड़ी


नईम अहमद ज़िला प्रचार मंत्री


विनोद कुमार वर्मा अध्यक्ष विकास क्षेत्र दमखोदा


केदार सिंह अध्यक्ष विकास क्षेत्र बहेड़ी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*