सिद्धार्थ टेंपल ट्रस्ट यमुना विहार में डॉक्टर अंबेडकर लाइब्रेरी एजुकेशन सेंटर एवं कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन

दिनांक 30 जुलाई 2023 को सिद्धार्थ टैंपल ट्रस्ट, यमुना विहार, दिल्ली के द्वारा बौद्ध विहार परिसर में Dr  Ambedkar  Library  , Education Centre एवं  Computer Centre का उदघाटन पूज्य भिक्खू चंदिमा थेरो, संस्थापक - अध्यक्ष , सारनाथ महाविहार धम्म शिक्षण समिति के सानिध्य में मुख्य अतिथि महोपासक आनन्द श्रीकृष्णा जी - प्राख्यात  साहित्यकार एवं सामाजिक चिंतक के कर  कमलों द्वारा संपन्न हुआ। 


इस अवसर पर पूज्य भिक्खु संघ के द्वारा बुद्ध - धम्म - संघ वंदना संपन्न कराई गई । पूज्य भिक्खू चंदिमा थेरो एवं आनन्द श्रीकृष्णा जी के द्वारा शिलालेख का लोकार्पण किया गया तथा   पूज्य भिक्खू चंदिमा थेरो के द्वारा HOLY BAUDDH


BOOK ( पवित्र बौद्ध  ग्रन्थ) TRIPITAK ( त्रिपिटक ) पुस्तकालय में संरक्षित की गई।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र पाल गौतम - पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार, श्री जे सी आदर्श - अपर


जिलाधिकारी  (सेवा निवृत्त ) एवं सामाजिक चिंतक, श्री आर ए सेठ - अपर आयुक्त ( GST) , श्री गम्भीर सिंह - अपर जिलाधिकारी, गाजियाबाद, डा आत्मा राम जोशी - पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , समता सैनिक दल, श्री एस एस गौतम - प्राख्यात  साहित्यकार एवं सामाजिक चिंतक, डा अजय कुमार -प्रोफेसर

, दिल्ली विश्व विद्यालय एवं डा एस पी अशोक - Advocate on Record , Supreme Court of India एवं अन्य न्यायाधीश गण , प्रशासक, साहित्यकार, शिक्षाविद्, सामाजिक चिंतक आदि उपस्थित हुए एवं समाज और छात्र -  छात्राओं को मार्ग दर्शन प्रदान किया गया । NCC  Cadets के द्वारा पूज्य

भंतेजी , मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को Guard of Honour  दिया गया। काकार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलजोर सिंह जी (Ex MLA) , अध्यक्ष - सिद्धार्थ टैंपल ट्रस्ट के द्वारा की गई। 

कार्यक्रम का संचालन एस एस वरुण - महासचिव , सिद्धार्थ टैम्पल ट्रस्ट, यमुना विहार ,  दिल्ली के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर देश -विदेश से बौद्ध धर्म तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन में आस्थावान धम्म उपासक - उपासिकाएं उपस्थित हुए।  

सादर अभिवादन

एस एस वरुण

महासचिव 

सिद्धार्थ टैम्पल ट्रस्ट, यमुना विहार, दिल्ली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*