बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ में गांव शाहपुर जमाल में बनेली नदी के पुल के पास गुलदार का क्षत-विक्षत शव मिला।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट,

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का शव कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई।

बिजनौर जनपद के अफजलगढ़ में गांव शाहपुरजमाल में बनैली नदी के पुल के समीप एक गुलदार का शव क्षतविक्षत अवस्था में गांव की चकरोड पर पड़ा मिला। जिसकी ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सबको अपने साथ ले गई। गुलदार का इस तरह से शव मिलने से वन अधिकारियों में हड़कम्प मच गया।


जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कुछ ग्रामीण पुल व खेतो की ओर घूमने निकले तो उन्हें पुल से पहले ही विजय सिंह जयवीर सिंह के खेत के समीप चकरोड में एक क्षतविक्षत अवस्था में गुलदार का शव पड़ा दिखाई दिया। जिसे देखकर पहले तो ग्रामीण घबरा गए।

बाद में उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी।ग्रामीणो की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार का शव कब्जे में लेकर  अपने साथ ले गई। गुलदार का इस तरह से शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल सम्भावना यह जताई जा रही है कि गुलदारों की आपस की लड़ाई में गुलदार की मौत हुई है बाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यू की सही जानकारी मिल पाएगी।

गौरतलब है कि क्षेत्र में पुल सहित कई स्थानों पर गुलदार को देखा जा रहा था।वन विभाग की ओर से गांव के समीप पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*