राजकीय बाल विद्यालय जाफराबाद के नव नियुक्त प्रधानाचार्य तस्लीम अहमद का शमां एनजीओ व जाफराबाद आरडब्लूए की ओर से भव्य स्वागत।

दिल्ली ,राजकीय बाल  विद्यालय सेकंड शिफ्ट जाफराबाद दिल्ली के नव नियुक्त प्रधानाचार्य तस्लीम अहमद का शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी व जाफराबाद आरडब्लूए के सदस्यों ने भव्य रूप से स्वागत किया।


संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने नव नियुक्त प्रधानाचार्य तस्लीम अहमद के समक्ष विद्यालय से संबंधित प्रस्ताव रखते हुए कहा की जफराबाद क्षेत्र में जिस प्रकार से शिक्षा को लेकर आम लोगों में दिलचस्पी कम देखी जाती है जिस कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों में भी शिक्षा के प्रति रुचि कम देखने को मिल रही है, इसके अतिरिक्त समाज में फैल रहे नशे और अपराध में संलिप्ता से दूर रखने हेतु हम स्कूल प्रबंधन के साथ मिलकर समय-समय पर नशा मुक्ति व उसके बुरे प्रभाव को बताने हेतु एक वर्कशॉप करके बच्चों को जागृत करना चाहते हैं,इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य से प्रार्थना की जाती है कि शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर नवी - दसवीं छात्रों

को उनके भविष्य के प्रति जागरूक किया जाना तथा कौन-कौन से शिक्षा कहां-कहां से और कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जो करियर काउंसलिंग वर्कशाप लगाई जाती है उनका भी अधिक से अधिक आयोजन किया जाए। डॉ बेग ने प्रधानाचार्य तस्लीम अहमद का की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे क्षेत्र जाफराबाद के लिए बहुत ही शान की बात है कि हमारे ही क्षेत्र के नौजवान साथी ने अपनी शिक्षा और अपनी काबिलियत के बल पर यूपीएससी परीक्षा क्लियर करके जिस विद्यालय में वह विद्यार्थी थे उसी विद्यालय में प्रधानाचार्य बने यह हम सब के लिए गर्व की बात है।

संस्था के सदस्य है डॉ खुर्शीद आलम ने तस्लीम अहमद  का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब आपके साथ हैं क्षेत्र में शिक्षा को लेकर जिस भी प्रकार की आप गतिविधियां चलाएं हमारा पूरा  सहयोग आपके साथ रहेगा  नासिर हुसैन ने कहा कि तस्लीम अहमद मेरे सहपाठी रहे हैं और शुरू से ही बहुत जुझारू और जुनून के साथ पढ़ाई करने वाले और समाज को बदलाव करने में हमेशा कार्यरत रहे आज उसी के नतीजे में यह हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य बनकर आए हैं हमें उम्मीद है कि हमारे विद्यार्थियों का बढ़-चढ़कर कल्याण होगा। जाफराबाद आरडब्लूए के अध्यक्ष अधिक अली ने  नव नियुक्त प्रधानाचार्य का स्वागत करते हुए उन्हें अपना साथ देने का भरोसा दिलाया। सब के विचार सुनने के बाद नव नियुक्त प्रधानाचार्य तस्लीम अहमद ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि जिस विश्वास के साथ आप सब लोगों ने मुझे इतना मान सम्मान दिया है  जितनी उम्मीद आपने मुझे से लगाई है मैं हर समय इन तमाम जिम्मेदारियां को पूरा करने तथा अपने विद्यालय के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हर कोशिश हर प्रयास करूंगा और आपसे वादा करता हूं कि जब कभी भी आपको मेरी जरूरत हो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा और यही अपेक्षा में आप सब समाज के लोगों से भी करता हूं कि अपने बच्चों के भविष्य हेतु तथा स्कूल बेहतर कल के लिए आप सभी हमारा साथ दे और क्षेत्र के जितने भी जनता के प्रतिनिधि हैं हम उनके साथ मिलकर विद्यालय का विकास और कल्याण करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। *कार्यक्रम में डॉक्टर खुर्शीद आलम ,डॉक्टर फहीम बेग ,सादिक अली, मोहम्मद साबिर, नासिर हुसैन, इकराम, अतीक कुरैशी,मोहम्मद अबू कमर, मोहम्मद अनीस, आसिफ इद्रीसी, अनीस अहमद, सलीम मलिक,मोहम्मद मुनीर,कारी यूसुफ अंसारी,डॉक्टर लाइक अहमद,तस्लीम अंसारी,साजिद जमाल, गुड्डू मलिक, रियाज उल हसन,नावेद अहमद, हाजी शमीम आदि उपस्थित रहे।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।