ट्रैफिक पुलिस ने भरा प्रदेश सरकार का खज़ाना, 8 माह में 1 लाख से ज़्यादा चालान कर रचा इतिहास,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट,

नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की इजाजत देने वाले माता-पिता हो जाएं सावधान! ट्रैफिक पुलिस करेंगी सख़्त कार्यवाई,

नाबालिग को चलाने के लिए न दें अपनी गाड़ी, होगी सख़्त कार्यवाही: एसपी ट्रैफिक

सहारनपुर:-DIG अजय कुमार साहनी एवं SSP विपिन ताड़ा के मार्गदर्शन में नगर में ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों की जानकारी दे रही है, इसके साथ ही चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को सबक सिखा रही है, ऐसे में एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा भी सख़्त नजर आ रहे है, उनके निर्देशन में टीआई सुधीर कुमार सिंह ने अभियान चलाकर अगस्त माह-2023 में   बिना हेलमेंट/बिना सीटबेल्ट 8396, तीन सवारी 826, नम्बर प्लेट 1438, मोडिफाइड सायलेंसर 24, ओवरस्पीड 16 




चालान कर कार्यवाही की है, क़रीब 6 लाख 48 हजार 700 रुपये का जुर्माना भी लगाया है, इसके साथ ही अगर अभियान की बात की जाए तो जनवरी-2023 से अगस्त-2023 तक 01 लाख से ज्यादा के चालान कर करीब 75 लाख़ रुपये का जुर्माना लगाकर राज्य सरकार का खजाना भर दिया है, वही लोगो को यातयात नियमों प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने अधीनस्थों को सुरक्षित

आवाजाही के लिए ट्रैफिक नियमों को और सख्ती से लागू करने के निर्देश देते कहा कि सीट बेल्ट व हेल्मेट न पहनने वाले व वाहनों पर प्रेशर हार्न व तेज चाइनीज लाइट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि सड़क पर गलत पार्किंग करने वाले वाहनों चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, इसके साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देना दुर्घटना का कारण बन सकता है, बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको समझाएं कि जब तक आप बालिग ना हो तब तक वाहन नहीं चलाना चाहिए, नाबालिग बच्चों के वाहन चलाते पाये जाने पर अभिभावकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा अभियान लगातार जारी रहेगा यातायात नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी, स्वंतत्रता दिवस के बाद से पूरे ज़िलें में कड़ाई से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उज़मा रशीद को अपना बेशकीमती वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं

बारातियों की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत, कई घायल

पीलीभीत समाजसेवी नफीस अहमद अंसारी नगर पालिका परिषद चुनाव के प्रबल दावेदार ने आज अपने कार्यालय पर होने वाले चुनाव पर लोगों के साथ चर्चा की!