कासगंज में भड़के ग्रामीणों ने 10 लड़के लड़कियों को पकड़ा गेस्ट हाउस को घेर कर,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट

कासगंज के गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों के कई जोड़े होने पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया| ग्रामीणों की शिकायत है कि गेस्ट हाउस में काफी दिनों से अनैतिक काम हो रहे हैं|


उत्तर प्रदेश के कासगंज के एक गेस्ट हाउस में युवक-युवतियों पर कई जोड़े होने पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया| ग्रामीणों की शिकायत है कि गेस्ट हाउस में काफी दिनों से अनैतिक काम हो रहे हैं यहां बाहर से लड़के लड़की आकर 2 - 3 घंटे रुकते हैं| इससे गांव के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है और माहौल भी खराब हो रहा है| यह मामला मथुरा बरेली हाईवे के मामो गांव का है| ग्रामीणों ने बुधवार की करीब 12:00 बजे एक गेस्ट हाउस को घेर लिया| जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल सीओ सिटी अजीत सिंह कोतवाली पुलिस के अलावा थाना सोरों थाना ढोलना आदि थानों की पुलिस फोर्स मौके पर लेकर पहुंचे| जैसे तैसे गेस्ट हाउस से पांच लड़के पांच लड़कियों को पुलिस अपनी सुरक्षा में लेकर शहर कोतवाली पहुंची| पुलिस पकड़े गए लड़के लड़कियों से यहां ठहरने के मामले में जांच कर रही है| पुलिस को यह भी जानकारी मिली है गेस्ट हाउस का संचालन बाहर की एक कंपनी कर रही है| यह गेस्ट हाउस उसके मालिक के रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी द्वारा एग्रीमेंट के आधार पर कंपनी को संचालन के लिए दे रखा है| सूत्रों की माने तो इस गेस्ट हाउस में काफी लंबे समय से अनैतिक कार्य चल रहा है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*