सुल्तानपुरी व किराड़ी विधान सभा दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समाज के लाखो लोगों ने ताजिए निकाले

 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम के दिन सुल्तानपुरी व किराड़ी विधान सभा दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर मुस्लिम समाज के लाखो लोगों ने ताजिए निकाले और जगह-जगह शरबत आदि बांट कर आज के दिन को शहीदी दिवस के रूप में याद किया l



क्योंकि आज ही के दिन हजरत इमाम हुसैन और हसन साहब  जुल्म के आगे नही झुके और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने इस्लाम धर्म की रक्षा करते हुए अपने परिवार व अन्य 72 साथियों सहित यजीदी नाम के क्रूर शासक की एक लाख की

फोज से लड़ते हुए शहीद हो गए थे इसीलिए आज के दिन को उनकी याद में शहादत के रूप में याद किया जाता है l तथा मोहर्रम के इस मौके पर इस क्षेत्र के कांग्रेस नेता रियाज खान व शबनम जी ने क्षेत्र में विभिन्न मोहर्रम कमेटियों द्वारा मंच लगा

कर ताजिय दारों का स्वागत करने के लिए सभी पदधिकारियों का आभार प्रकट किया इनमें मुख्य रूप से वाहिद सिद्दीकी जी,अत्ताउल्लाह खान जी,फिरोज सिद्दीकी जी,नसीम सिद्दीकी

जी,परवेज़ रिजवान जी, अकबर अली जी,आलम भाई, सूफी सत्तार जी,रफीक अंसारी जी,नईम खान आदि जी शामिल हैं l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*