गजरौला शिव - प्रेमिका को उठाने भाइयों के साथ तमंचा लेकर पहुंचा युवक

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट, 

शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए, पुलिस को दी सूचना

गजरौला शिव। प्रेमी अपनी प्रेमिका को उठाने के लिए तमंचे व लाठी डंडे लहराते हुए प्रेमिका के घर पहुंच गए। वहां उन्होंने लड़की को जबरन उठाने की कोशिश की तो परिवार वालों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। प्रेमी ने जैसे ही तमंचा चलाने की कोशिश की तो तमंचा मिस हो गया। प्रेमी के साथ आए उसके भाई शाकिर, जाहिद अपने घर को वापस चले गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।


बुधवार को गजरौला शिव निवासी रईसुद्दीन की पुत्री नजराना अपने फूफा के साथ अपने घर वालों से मिलने आई हुई थी। जैसे ही नजराना के प्रेमी जावेद को उसके आने की जानकारी हुई तो वह अपने दो भाइयों के साथ शाम 6:00 बजे अपनी प्रेमिका को उठाने के लिए हाथों में तमंचा व लाठी डंडे लिए उनके घर पर पहुंच गए। उन्होंने लड़की को जबरन उठाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लड़की के बाप रईसुद्दीन ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।

मोहल्ले के लोगों को आता देख जावेद, शाकिर, जाहिद वहां से भागकर अपने घर आ गए। रईसुद्दीन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर जावेद के घर पहुंच गई । घर की तलाशी लेने पर पुलिस को शाकिर की टीन शेड के ऊपर तमंचा पड़ा मिला। पुलिस को देख कर तीनों भाई घर से फरार हो गए। क्षेत्रीय दरोगा मोहम्मद कय्यूम ने तमंचा बरामद होने से अनभिज्ञता जताई है। जबकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि जावेद ने नजराना से निकाह किया है। जिसमें दो गवाह हिंदू पक्ष के हैं। लड़की वालों ने दारुल उलूम देवबंद से फतवा मंगाया तो निकाह को फर्जी करार दिया गया। कहा गया है कि मुस्लिम निकाह में हिंदू गवाह नहीं बनाए जा सकते। इसलिए यह निकाह फर्जी करार दिया गया है। जबकि जावेद ने अपनी पत्नी को लाने के लिए हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। लड़की के बाप ने बिजनौर न्यायालय में जावेद के खिलाफ मुकदमा डाल रखा है। पुलिस ने दोनों का जवाब दे दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*