बहेड़ी विधायक अताउररहमान जी ने विधानसभा सत्र के दौरान बहेड़ी केसर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया था जिसका जवाब सचिवालय के विशेष सचिव की तरफ़ 10 जौलाई को आया

 बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने विधानसभा सत्र के दौरान बहेड़ी केसर मिल पर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया था जिसका जवाब सचिवालय के विशेष सचिव की तरफ़ 10 जौलाई को आया है जवाब में लिखा गया है कि हम ने 21/4/2023 ,19/5/2023, 9/6/2023,22/6/2023 को नोटिस जारी किए हैं


     इसी संबंध में समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष निवृतमान डायरेक्टर चौधरी विजेंद्र सिंह जी कहा कि हमारा कहना ये है कि किया नोटिस से ही काम चलेगा आज की तारीख में भी किसानो का 190 करोड़ का भुगतान चीनी मिल पर बकाया है चीनी मिल बंद हुए लग भग 4 महीने हो गए हैं और अभी जनवरी महीने तक का भुगतान फाइनल नहीं हो सका है एक तरफ़ मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमने किसानों का इतने हज़ार करोड़ का भुगतान कर दिया हमारा कहना ये है कि केसर चीनी मिल बहेड़ी को देखें जिसमें 80 हज़ार किसान मेंबर हैं जो बहुत दुखी और परेशान हैं सरकार की तरफ़ से अभी तक 50 % ही भुगतान किया गया है हमें पता नहीं कि ये सरकार की विफलता है या चीनी मिल सरकार से बड़ी है ये जवाब देही सरकार कि है

    हमारी मांग है कि सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को  महसूस करे और तुरन्त किसानों का भुगतान करे

     इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां गन्ना सोसाइटी के निवृतमान चेयरमैन केंद्र पाल गंगवार, ज़िला सचिव ठाकुर चन्द्र पाल सिंह, सैक्टर प्रभारी चौधरी पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*