लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए और इंडिया के साथ नहीं है, हम किसी के साथ गठबंधन करके चुनाव में नहीं रहेंगे|

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए बड़ा ऐलान किया है| बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी एनडीए और इंडिया के साथ नहीं है हम किसी के साथ गठबंधन करते हुए लोकसभा चुनाव में नहीं उतरेंगे|


बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी किसी के भी साथ गठबंधन नहीं करेगी| क्योंकि कांग्रेस गठबंधन की राजनीति करती है और उसका जातिवादी दलों के साथ गठबंधन है| बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, और मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतर कर इलेक्शन लड़ेगी|

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही हवा हवाई बातें करते हैं| भारतीय जनता पार्टी के दावे और बात पूरी तरह से खोखली है| वहीं कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन की राजनीति कर रही है| लेकिन हमारी पार्टी हरगिज़ भी ऐसा नहीं करेगी|

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक देखकर एनडीए एवं विपक्षी पार्टियों के गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है| एनडीए जहां अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रहा है| तो विपक्षी गठबंधन भी सत्ताधारी एनडीए को मात देने की योजना बना रहे हैं| वही बहुजन समाज पार्टी भी चुनाव को लेकर पीछे नहीं है और उसने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर रखी है|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*