काशी में सपा को लगा तगड़ा झटका,शालिनी भाजपा में शामिल,पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए लखनऊ से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

शालिनी के अलावा सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पीयूष यादव ने भाजपा  की सदस्यता ग्रहण की, 

लखनऊ।समाजवादी पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में कमर कसकर जुटी है।इसी बीच काशी में उसे तगड़ा झटका लगा है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाली शालिनी यादव ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।शालिनी ने आज सोमवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ली।


शालिनी के अलावा सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पीयूष यादव ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस के दिग्गज नेता व केंद्रीय मंत्री रहे श्याम लाल यादव की पुत्र वधु शालिनी यादव ने 2019 में कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा था।शालिनी 2017 में वाराणसी से महापौर का चुनाव लड़ा था। शालिनी को 113345 वोट मिले थे। शालिनी दूसरे नंबर पर रही थीं।2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन ने शालिनी यादव को वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। शालिनी लगभग दो लाख वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।बता दें कि शालिनी यादव फैशन डिजाइनर हैं। शालिनी को राजनीति अपने ससुर कांग्रेस नेता व केंद्रीय मंत्री रहे श्याम लाल यादव से मिली है।गाजीपुर की रहने वाली शालिनी की शादी श्यामलाल यादव के छोटे बेटे अरुण यादव से हुई है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से बीए ऑनर्स करने बाद शालिनी ने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*