राजधानी दिल्ली का गजब मामला, जहां पत्नी के उत्पीड़न से परेशान पति ने लगाई समाजिक संस्था में गुहार,

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

नई दिल्ली, सामाजिक संस्था ग्रोइंग स्टार वेल मुअर हैंडीकैप सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती शाहिदा खातून ने बताया कि इस बार हमारी संस्था में अजब  किस्म का गजब मामला सामने आया है| केस का पहलू यह है कि इसमें औरत अपने आदमी का हैरेसमेंट कर रही है|


पीड़ित आस मोहम्मद का कहना है की मेरी शादी 16 साल पहले रुखसाना के साथ हुई थी, मेरा वैवाहिक जीवन रुखसाना के साथ 3 साल तक चला| शादी के 3 साल बाद रुखसाना किसी दूसरे मर्द के रिलेशन में आ गई और उससे शादी कर ली, उसके बाद आस मोहम्मद ने भी सन्नो नाम की लड़की से शादी कर ली| शन्नो ने आस मोहम्मद के दो बच्चों को जन्म दिया और शन्नो की कैंसर पीड़ित होकर एक साल पहले मृत्यु हो गई| शन्नो की मौत के बाद रुखसाना ने आस मोहम्मद शादी कर ली| आस मोहम्मद 16 साल पहले ही रुखसाना को 30, लाख की  प्रॉपर्टी दे चुका है|

जिसमें एक जगह बसंत कुंज इस्माइल कैंप में और दूसरी जगह मीठापुर में दे चुका है| आस मोहम्मद का कहना है की रुखसाना के चाल चलन पहले से ज्यादा बदतर हैं| रुखसाना मेरी दूसरी बीवी शन्नो के बच्चों के साथ सही व्यवहार नहीं करती है| और रुखसाना का व्यवहार मेरे साथ भी अच्छा नहीं है| मुस्कान नाम की मेरी 10 साल की बेटी है| जो मेरी पहली पत्नी शन्नो से पैदा हुई थी| उसके साथ भी रुखसाना दुर्व्यवहार करती है| आस मोहम्मद में शाहिदा खातून समाज सेविका से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि रुखसाना जैसी अपराधिक प्रवृत्ति की महिला से मुझे और मेरी बेटी रुखसार को कानूनी मदद दिला कर मुझे न्याय दिलाएं| आस मोहम्मद ने कहा रुखसाना मेरी बेटी को जी गलत संगत में धकेल देगी, क्योंकि रुखसाना अब गलत संगत में पड़ गई है| आस मोहम्मद ने अब ग्रोइंग स्टार वेलफेयर हैंडीकैप सोसाइटी संस्था से गुहार लगाते हुए कहा की महिला आयोग में केस दर्ज करा कर मेरा और मेरी बेटी रुखसार का जीवन बचा ले|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*